राजधानी लखनऊ शहर होगा मेट्रोपॉलिटियन, पुलिस आयुक्त संभालेंगे कमान

0
239

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की अहम बैठक हो रही है। इसमें लखनऊ और गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में पुलिस आयुक्त प्रणाली को लागू करने सहित कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है।

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कैबिनेट की बैठक के बाद गोरखपुर जाएंगे। इस बैठक में पुलिस आयुक्त प्रणाली, कृषक दुर्घटना कल्याण योजना सहित कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है। बैठक लोकभवन में सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू हो चुकी है।

बता दें कि, पुलिस आयुक्त प्रणाली का खाका तैयार हो चुका है जिसमें दो ज्वाइंट कमिश्नर की भी तैनाती होगी। अपराधों पर नियंत्रण व बेहतर कानून-व्यवस्था के लिए प्रदेश के बड़े जिलों में पुलिस आयुक्त प्रणाली का पूरा खाका तैयार हो चुका है।

बहुत जल्द इसे अमली जामा पहनाया जाएगा। डीजीपी ओम प्रकाश सिंह की ओर से शासन को जो प्रस्ताव सौंपा गया है, उसमें पुलिस कमिश्नर के नीचे दो ज्वाइंट कमिश्नर भी तैनात होंगे। इनमें से एक ज्वाइंट कमिश्नर पुलिस मुख्यालय का, जबकि दूसरा कानून-व्यवस्था का होगा। इन पदों पर आईजी और डीआईजी में से कोई भी तैनात हो सकता है। वहीं, कमिश्नर पुलिस के एडीजी स्तर का होगा।

वहीं सूत्रों की मानें तो लखनऊ में कमिश्नर के अतिरिक्त ज्वाइंट कमिश्नर के रूप में दो आईजी स्तर के अफसरों की तैनाती की जा सकती है। वहीं, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में ज्वाइंट कमिश्नर डीआईजी स्तर का होगा। सूत्रों का कहना है कि पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू करने के लिए जल्द ही प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जाएगा। इसके फौरन बाद अफसरों की तैनाती की जाएगी।

वहीं सूत्रों का कहना है लखनऊ कमिश्नर एडीजी जोन एसएन साबत हो सकते हैं और नोएडा कमिश्नर एडीजी मेरठ आलोक कुमार/प्रशांत कुमार बनाये जा सकते हैं। फिलहाल इस बात की जानकारी बैठक के बाद ही थोड़ी देर में सीएम योगी आदित्यनाथ माडिया को प्रेसवार्ता कर देंगे।

वहीं सूत्रों के मुताबिक, राजधानी लखनऊ शहर में मेट्रोपॉलिटियन होगा जिसमें पुलिस आयुक्त इसकी कमान संभालेंगे। लखनऊ पुलिस को दो हिस्सों में बांटने का प्रस्ताव तैयार हो चुका है। शहर के 40 थाने पुलिस कमिश्नरी में आएंगे, जबकि पांच ग्रामीण थानों में पुरानी व्यवस्था चालू रहेगी। बीकेटी, इटौंजा, मलिहाबाद, निगोंहा और माल थानों में पुरानी व्यवस्था लागू रहेगी।

नई प्रणाली में 56 लोगों की नई टीम होगी। पुलिस आयुक्त पुलिस महानिरीक्षक या उच्च रैंक का इसमें अधिकारी होगा। दो संयुक्त पुलिस आयुक्त पुलिस महानिरीक्षक स्तर के अधिकारी होंगे। 10 पुलिस उपायुक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के होंगे। 13 अपर पुलिस आयुक्त अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के तैनात किए जाएंगे। 28 सहायक पुलिस आयुक्त यह सभी पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी होंगे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here