अवधनामा संवाददाता
बबेरू/बांदा। बबेरू कस्बे के जेपी शर्मा इंटर कॉलेज ग्राउंड पर ज्वाला कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन के तीसरे दिन दिल्ली बनाम लखनऊ की टीम के बीच खेला गया। जिसमें लखनऊ की टीम ने दिल्ली की टीम को 8 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है।
बबेरू में स्वर्गीय ज्वाला प्रसाद शर्मा मेमोरियल 14 वां अंतर राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन के तीसरे दिन दिल्ली बनाम लखनऊ टीम के बीच मैंच खेला गया। जिसमें दिल्ली के कप्तान सक्षम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसमें दिल्ली की टीम कुल 16 ओवर में पूरी टीम ऑल आउट हो गई, और 83 रन बनाए, जिसमें लखनऊ के गेंदबाज अभय ने चार विकेट लिए वही रहमान ने दो विकेट लिया। लखनऊ की टीम के खिलाड़ी लक्ष्य का पीछा करने उतरी और 6 ओवर में ही धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। जिसमें सत्यम अवस्थी ने अर्धशतकीय पारी खेलकर 56 रन बनाए जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल हैं, रजत मिश्रा 15 रन बनाया वही मैच के बाद लखनऊ के गेंदबाज अभय निगम मैन ऑफ द मैच चुना गया, जिसमें मुख्य अतिथि के द्वारा 2100 रुपए ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर इस मौके पर खंड विकास अधिकारी डॉ प्रभात कुमार द्विवेदी, उप जिलाधिकारी बबेरू रावेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य डॉ श्याम मनोहर राव, पुलिस क्षेत्राधिकारी राकेश सिंह ,आयोजक मंडल एवं इलेवन स्टार के संरक्षक महेंद्र गुप्ता, नरेंद्र गुप्ता, सुरेंद्र साहिल, आनंद सिंह गौतम,प्रदीप पटेल, इस्माइल खान, कुलदीप गुप्ता, शिवशंकर, पंकज द्विवेदी, संजय कश्यप, राजेंद्र कुमार, हरीश कश्यप, कमलेश विश्वकर्मा ,विनोद द्विवेदी, सहित हजारों की संख्या में दर्शकों ने मैच का आनंद लिया।