Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeUttar Pradeshबाजारों में बनेंगे मार्केट कंट्रोल रूम ।

बाजारों में बनेंगे मार्केट कंट्रोल रूम ।

 निगरानी के लिए बनेंगी  समितियां
लखनऊ :जिलाधिकारी  अभिषेक प्रकाश ने आज  शिविर कार्यालय में कोविड-19 के तहत विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कर रहे अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए बाज़ारों में कंट्रोल रूम और निगरानी समितियां बनाये जाने के  निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहां कि बाजारों को सुनियोजित ढंग से खोला जाए।
उन्होंने कहा कि बाजारों को खोलने से पहले वहां पर समुचित सैनिटाइजेशन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही बाजारों में मार्केट कंट्रोल रूम स्थापित किया जाए और आवश्यकतानुसार निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे व पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम लगाया जाए।
उन्होंने कहा कि बाजार स्तर पर निगरानी मैकेनिज्म विकसित कर लिया जाए ,इसमें जिला प्रशासन, पुलिस ,नगर निगम के साथ ही स्थानीय बाजार के व्यापारी संगठन के पदाधिकारियों को भी सम्मिलित किया जाए।
उन्होने कहा कि दृष्टिगत मॉनिटरिंग हेतु टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करें, बाजारों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की फीड को ऑनलाइन कनेक्टिविटी के साथ क्रियाशील बनाएं ताकि मोबाइल फोन पर भी रियल टाइम मॉनिटरिंग की जा सके।
इसके साथ ही साथ अधिकारी बैठकों के लिए भी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करें ताकि समय की बचत की जा सके और अधिक से अधिक दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित किया जा सके।
बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर  के पी सिंह अपर जिलाधिकारी प्रशासन  अमरपाल सिंह सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular