बन्धे से नीचे गिरा ई रिक्शा चालक की मौत दो ज़ख्मी

0
116
लखनऊ। , ई रिक्शा पर एसी लाद कर खदरा मे उतार कर वापस लौट रहा ई रिक्शा सोमवार की शाम हसनगंज थाना क्षेत्र के पक्का पुल के पास गोमती नदी के किनारे बने बन्धे से अनियन्त्रित होकर नीचे गिर गया। सड़क से बन्धे के नीचे गिरे ई रिक्शा चला रहे चालक समेत तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए । गम्भीर रूप से घायल ई रिक्शा चालक को बलरामपुर अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहां कुछ देर के इलाज के बाद उसकी मौत हो गई । ई रिक्शा पर सवार दो अन्य युवको की हालत अब ठीक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि ई रिक्शा बन्धे से नीचे गिरने से पहले वहंा से गुज़र ही किसी कार से भी टकराया था। पुलिस ने पंचनामे के बाद शव को परिजनो को सौप दिया है।
जानकारी के अनुसार सआदतगंज के हसन पुरिया मे स्थित लाल कोठी के पास अपनी पत्नी रज़िया बानो और 15 वर्शीय पुत्र साहिल के साथ रहने वाले 46 वर्षीय जाफर नवाब उर्फ कल्लू पिछले कई वर्षो से ई रिक्शा चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे हालाकि जाफर नवाब पेशे से इलेक्ट्रिशियन थे लेकिन काफी दिनो से वो ई रिक्शा ही चलाते थे। शनिवार को जाफर अपने ई रिक्शा पर एयर कन्डीशन लाद कर और दो युवको को बैठा कर खदरा गए था । एसी खदरा मे उतारने के बाद वो दोनो युवको को बैठा कर वापस अपने घर आ रहे थे तभी पक्का पुल के पास उनके ई रिक्शा मे किसी कार ने टक्क्र मार दी। ई रिक्शा और कार मे हुई मामूली सी टक्कर के बाद कहंा सुनी हुई थी जाफर नवाब अपना ई रिक्शा लेकर आगे बढ़े पीछे से वहीं कार भी आ रही थी जाफर नवाब का ई रिक्शा अचानक अनियन्त्रित होकर बन्धे से नीचे खलार मे गिर गया । सड़क से कई फिट नीचे गिरे ई रिक्शा ने कई बार कलाबाज़िया खाई जिससे ई रिक्शा चला रहे जाफर नवाब और ई रिक्शा पर पीछे सवार अमन और तनवीर घायल हो गए । हादसे के बाद आस-पास के लोगो ने ई रिक्शा के नीचे दबे लोगो को किसी तरह से बाहर निकलवा कर मेडिकल कालेज भेजा लेकिन वहंा किसी को भी भर्ती नही किया गया । जाफर नवाब के ज़्यादा चोटे आई थी उनहे एक निजी अस्पताल पहुॅचाया गया वहंा भी उन्हे भर्ती नही लिया गया सूचना पाकर पहुॅचे परिजन जाफर नवाब को लेकर बलरामपुर अस्पताल पहुॅचे जहंा काफी मान मनौव्वल के बाद डाक्टरों ने उन्हे भर्ती कर लिया लेकिन करीब 3 घण्टे के ईलाज के बाद जाफर नवाब की मौत हो गई। जाफर की मौत के बाद उनके घर और मोहल्ले मे कोहराम मच गया पुलिस ने जाफर के शव को पंचनामे के बाद परिजनो के सुपुर्द कर दिया तालकटोरा कर्बला मे उन्हे सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here