पार्षद ने इन्स्पेक्टर को दिया कोरोना योद्धा का प्रमाण पत्र

0
67
लखनऊ। साल 2009 से प्रदेश मे समाज सेवा के कार्यो मे अग्रणी भूमिका मे रहने वाली मदर टेरेसा फाउंडेशन की तरफ से इन्स्पेक्टर सआदतगंज महेश पाल सिंह को कोरोना योद्धा के पमाण पत्र से नवाज़ा गया है । मदर टेरेसा फाउंडेशन के लखनऊ ज़िले के चेयरमैन कशमीरी मोहल्ला वार्ड के पार्षद लईक आगा ने आज सआदतगंज कोतवाली पहुॅच कर इन्स्पेक्टर महेश पाल सिंह को कोरोना काल मे उनकी सराहनीय सेवाओ के लिए कोरोना योद्धा का प्रमाण पत्र भेंट किया । मदर टेरेसा फाउंडेशन की बुनियाद साल 2009 मे जौनुपर से दो बार विधायक रह चुके अरशद खान ने रख्खी गई थी । इन 11 वर्षो मे मदर टेरेसा फाउडेंशन ने समाज सेवा के कार्यो मे अग्रणी भूमिका निभाई है। इन्स्पेक्टर सआदतगंज महेश पाल सिंह को कोरोना योद्धा का प्रमाण पत्र देने के साथ उन्हे फूलों का गुलदस्ता देकर पार्षद लईक आगा द्वारा सम्मानित किया गया है। पार्षद लईक आगा का कहना है कि मदर टेरेसा फाउंडेशन का मकसद है कि निस्वार्थ भाव से देश और समाज की बेहतरी के लिए काम करने वाले लोगो का मनोबल बढ़ाया जाए उन्होने बताया कि मदर टेरेसा फाउंडेशन ने अपनी जान को जोखिम में डाल कोरोना काल मे अपनी ज़िम्मेदारियों का निर्वाहन कर रहे कई पत्रकारो को कोरोना योद्धा का प्रमाण पत्र देकर उनके मनोबल को बढ़ाने की कोशिश की है उन्होने बताया कि फाउंडेशन आगे भी कोरोना याद्धाओ को सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाने का काम करती रहेगी।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here