लखनऊ 31 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर के उत्तर विधानसभा के कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य लोगों के साथ लखनऊ के सांसद/रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल बैठक कर कार्यकर्ताओं व क्षेत्रवासियों का कुशलक्षेम लिया।
राजनाथ सिंह ने सर्वप्रथम कोरोना से संक्रमित पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं का हाल-चाल पूछा और कहा कि वह कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु हमें अत्यंत सावधानी के साथ सरकार द्वारा जारी की गई सभी गाइडलाइंस का पालन करना चाहिए और जरूरी आवश्यक कार्य हेतु ही घर से बाहर निकलना चाहिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी को भी कोरोना संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या हो तो वह निसंकोच मुझसे संपर्क कर सकता है उसकी पूरी मदद का भी आश्वासन दिया। रक्षा मंत्री ने कहा कि इस महामारी का मुकाबला सारा देश एकजुट होकर कर रहा है। प्रदेश और केंद्र सरकार ने भी तमाम कदम उठाए हैं।
रक्षा मंत्री ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 में लखनऊ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 12वीं रैंक पाई है। रैंकिंग में जबरदस्त उछाल से पता चलता है कि शहर में स्वच्छता का स्तर बेहतर हुआ है। इसका श्रेय महापौर संयुक्ता भाटिया व उनकी टीम और लखनऊ की जनता को जाता है।
बैठक में उपस्थित उपमुख्यमंत्री डाॅ. दिनेश शर्मा ने कहा कि श्रद्धेय स्वर्गीय अटल जी के बाद लखनऊ की राजनीति में लगता था कि एक शून्य सा आ गया था लेकिन राजनाथ सिंह जी ने अत्यंत कुशलता व आत्मीयता के साथ अटल जी के सपनों को साकार करते हुए लखनऊ की जनता का सुख-दुःख का ध्यान रखते हुए लखनऊ को एक सर्वांगीण विकास की ओर अग्रसर किया है।
वर्चुअल सभा की अध्यक्षता कर रहे महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि तमाम व्यस्तताओं के बीच भी रक्षामंत्री लखनऊ की जनता एवं कार्यकर्ताओं से भी संपर्क करने का समय निकाल लेते है व अपने संसदीय क्षेत्र का ध्यान रखते हुए विधानसभा वार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद कर रहे हैं।
बैठक में उत्तर विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ. नीरज बोरा ने रक्षा मंत्री का स्वागत करते हुए इस महामारी के दौरान भी समय देने पर आभार जताया। सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने लखनऊ में चल रहे विकास कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की जिस पर रक्षा मंत्री ने हर्ष व्यक्त किया, साथ ही कार्यों को और शीघ्रता से पूरे कराने के निर्देश भी प्रदान किए।
बैठक में मंत्री मोहसिन रजा, बुक्कल नवाब, पूर्व महानगर अध्यक्ष मनोहर सिंह, मान सिंह, विनोद बाजपेई, महानगर महामंत्री राम अवतार कनौजिया, उपाध्यक्ष विवेक सिंह तोमर, टिंकू सोनकर, घनश्याम अग्रवाल, सौरभ बाल्मीकि सभी मंडल अध्यक्ष, पार्षद व उत्तर विधानसभा के चार्टर्ड एकाउंटेंट आदि गणमान्य नागरिक तथा मंडल पदाधिकारी, सेक्टर संयोजक तथा कार्यकर्ता शामिल हुए।