Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeMarqueeलखनऊ: एलडीए ने एसएसजे और विराट होटल की तोड़ी बाउंड्री

लखनऊ: एलडीए ने एसएसजे और विराट होटल की तोड़ी बाउंड्री

लखनऊ। एलडीए के प्रवर्तन दस्ते ने कड़ी कार्रवाई करते हुए एसएसजे एवं विराट होटल की बाउंड्री तोड़ दी। इस होटल में आग से करीब डेढ़ वर्ष पहले कई लोगों की जलकर मौत हो गई थी। दोनों होटल मानक के विपरीत बने हुए थे। इनका नक्शा आवासीय पास था, लेकिन संचालकों ने इसमें होटल बना लिया था।

साल 2018 में आग लगने के बाद इन दोनों होटलों की जांच हुई थी। एलडीए ने होटल की बिल्डिंग को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया था। हाल ही में दोनों होटलों के बाहर की तरफ बाउण्ड्रीवाल बन गई थी। इससे यहां फिर से निर्माण की आशंका जताई जा रही थी। जानकारी के बाद एलडीए के प्रवर्तन दस्ते ने मंगलवार को मौके पर पहुंचकर इसकी बाउण्ड्रीवाल ध्वस्त करा दी।

वहीं एलडीए के दस्ते ने कानपुर रोड योजना के सेक्टर जी में भूखण्ड संख्या बी-16 पर बन रहे काम्प्लेक्स को सील करा दिया। इसकी सीलिंग की कार्रवाई का लोगों ने विरोध किया। यहां मनीष वर्मा की ओर से 3000 वर्गफुट में काम्प्लेक्स बनाया जा रहा था। प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने सील कराकर इसे पुलिस की अभिरक्षा में सौंप दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular