तीसरे दिन इमारत का मलबा हटाने का काम तेज, NDRF-SDRF का डाग स्क्वॉयड भी डटा

0
152

ट्रांसपोर्ट नगर में तीन मंजिला कांप्लेक्स के मलबे को हटाने का काम तीसरे दिन तेज हो गया है। मलबे में दबे या मृत होने का संकेत न मिलने पर सोमवार को काम की रफ्तार बढ़ाई गई है। हालांकि पूरा मलबा हटने में अभी समय लगेगा।

शहीद पथ के किनारे इमारत गिरने से आठ लोगों की मौत और 28 लोग घायल हुए थे, उनमें करीब नौ लोगों का इलाज लोकबंधु, मेडिकल कालेज आदि में चल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल पूछा। एनडीआरएफ व एसडीआरएफ के जवान व खोजी कुत्ते अभी डटे हैं। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी निरंतर निगरानी कर रहे हैं।

तीन जेसीबी व हाइड्रा मशीन मलबे को नगर निगम के डंपरों में भरकर लगातार भेज रही हैं। एडीएम सुबह ही पहुंच गए और दोपहर तक रेस्क्यू की निगरानी करने के साथ एलडीए और नगर निगम की टीम से अपडेट लेते रहे। मलबे में दबे चार पहिया और एक दर्जन से अधिक दो पहिया वाहनों को डंपर में लादकर भेजा गया।

हर मिलाप टावर को लेकर आशंका

कांप्लेक्स के बगल में बने हर मिलाप टावर को लेकर आशंका है कि कहीं वह न गिर जाए। मलबा हटाने में इसका ध्यान रखा जा रहा है। हालांकि उसे एलडीए सील कर चुका है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here