लखनऊ- 12 साल के लड़के ने पढ़ाया निकाह, लोगों ने की तारीफ

0
885

लखनऊ– बारह वर्षीय अब्दुल हैई रशीद फिरंगी महली ने शनिवार को एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया जिसकी चर्चा हरतरफ हो रही है. वहीँ वह लखनऊ में सबसे कम उम्र के निकाह पढ़ाने वाले व्यक्ति बन गए हैं. बता दें की राजधानी लखनऊ में शनिवार शाम एक बेहतरीन मंजर देखने को मिला. दरअसल में एक परिवार में शादी थी और उनको अपने बेटे का निकाह ईदगाह के इमाम और शहर काजी मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली से पढ़वाना था.

इसके लिए सारी तैयारी भी कर ली गई थी. तय वक्त पर दोनों परिवार के लोग ईदगाह की मस्जिद में निकाह के लिये पहुंच भी गए. लेकिन लोगों को अश्चर्य तब हुआ जब निकाह पढ़ाने के लिए मौलाना खालिद रशीद ने अपने 12 साल के बेटे अब्दुल हई रशीद फरंगी महली को आगे किया.

 

वहीं लोगों को डर भी था कि कहीं इतना छोटा बच्चा कोई गलती न कर दें. लेकिन अब्दुल हई ने न सिर्फ बेहतरीन तरीके से निकाह पढ़ाया बल्कि लोगों की तारीफ का काबिल भी बना. अब्दुल हई रशीद फरंगी महली ने ईदगाह की मस्जिद में अपना पहला निकाह कामिल उमर जिलानी और अलीना मिर्जा का पढ़ाया. अब्दुल हई जितनी दीनी तालीम में रुची रखतें हैं उतनी ही दुनियाबी तालीम में भी वो ब्रिलियंट स्टूडेंट हैं. बता दें कि अब्दुल हई लखनऊ के ला मार्टिनियर कॉलेज में कक्षा 5 के छात्र हैं. और वो बड़े होकर डॉक्टर बनना चाहतें हैं.(साभार सिआसत )

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here