Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAzamgarhडीसीएम के पलटने से एलटी लाइन का पोल टूट कर गिरा

डीसीएम के पलटने से एलटी लाइन का पोल टूट कर गिरा

अवधनामा संवाददाता

 

पूराबाजार-अयोध्या। जिले के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के कोड़री चौराहा पर सोमवार सुबह ट्रक और डीसीएम की टक्कर हो गई जिससे डीसीएम पलट गई। दुर्घटना में डीसीएम चालक को चोटें आई है। वहीं गाड़ी की टक्कर से एलटी लाइन का पोल टूट कर गिर गया तथा पान की एक गुमटी क्षतिग्रस्त हो गई।
एक डीसीएम लिम्का फैक्ट्री से कोल्ड ड्रिंक लादकर अंबेडकरनगर जा रहा था।सोमवार सुबह करीब 6 बजे जैसे ही कोड़री चौराहा के पास पहुंचा दूसरी दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से डीसीएम पलट गया। डीसीएम के पलटने से एलटी लाइन का पोल टूट कर गिर गया।
वहीं मोहतसिमपुर मजरे साधु पांडे का पुरवा निवासी राजेश मिश्रा की पान की गुमटी क्षतिग्रस्त हो गई है। डीसीएम चालक अजीत यादव को चोटें आई हैं। जिसे पुलिस ने प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। वहीं ट्रक का चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। थानाध्यक्ष रतन शर्मा ने बताया ड्राइवर को मामूली चोट आईं हैं। जिसको इलाज के लिए भेजा गया है। क्रेन से क्षतिग्रस्त डीसीएम व ट्रक को हटा दिया गया है। अभी तक किसी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular