ऑस्ट्रेलिया की रियलिटी टीवी स्टार तमिका सुएन-रोज़ चेसर पर बॉयफ्रेंड जूलियन स्टोरी की निर्मम हत्या का आरोप है। जूलियन का सिर कटा शव पोर्ट लिंकन स्थित उनके घर में मिला। पुलिस ने तमिका को गिरफ्तार कर लिया है जूलियन का सिर अभी तक नहीं मिला है। तमिका को अपार्टमेंट के पीछे बेसुध हालत में पाया गया।
ऑस्ट्रेलिया की मशहूर रियलिटी टीवी स्टार तमिका सुएन-रोज़ चेसर पर अपने बॉयफ्रेंड जूलियन स्टोरी की बेरहमी से हत्या का आरोप लगा है।
34 साल की तमिका पर आरोप है कि उसने 39 साल के जूलियन की जान ली और उनका सिर कटा शव दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के पोर्ट लिंकन में उनके घर में मिला। टेलीग्राफ की खबर के मुताबिक, 19 जून को एक छोटी सी आग लगने की जानकारी पर पुलिस पहुंची तो वहां का मंजर दिल दहलाने वाला था।
पुलिस ने तमिका को गिरफ्तार कर लिया और हत्या का मुकदमा दर्ज किया। जांच में पता चला कि जूलियन का सिर अभी तक नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि हत्या 17 जून की आधी रात को हुई होगी।
तमिका ने पुलिस को दिया चकमा
पुलिस ने बताया, “जूलियन का शव टुकड़ों में बंटा हुआ था और उनका सिर गायब था। हमने तलाशी की, मगर सिर अब तक नहीं मिला।”
यह मंजर पुलिस और आपातकालीन कर्मियों के लिए भी चौंकाने वाला था। एक गवाह ने बताया कि उसने अपार्टमेंट से धुआं निकलते देखा और तमिका से बात की, मगर उसने कुछ नहीं होने की बात कही। फिर वो अपने तीन कुत्तों को लेकर टहलने निकल गई और दरवाजा बंद कर लिया।
जूलियन के परिवार में पसरा मातम
जूलियन के परिवार ने बयान दिया, “हम एक ऐसी त्रासदी से गुजर रहे हैं, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती।”उन्होंने पुलिस और आपातकालीन कर्मियों का शुक्रिया अदा किया और कहा, “हमारे दोस्तों और इस समुदाय की दुआओं और साथ ने हमें हिम्मत दी है।”
पुलिस का कहना है कि तमिका को अपार्टमेंट के पीछे बेसुध हालत में पाया गया। वो मानसिक स्वास्थ्य हिरासत में है और दिसंबर में अदालत में पेश होगी।
डिटेक्टिव सुपरिटेंडेंट डैरेन फील्के ने कहा, “जूलियन का सिर ढूंढना हमारे लिए ज़रूरी है, ताकि उनके परिवार को सुकून मिले और वो उन्हें आखिरी विदाई दे सकें।”
कौन हैं तमिका और क्यों हैं मशहूर?
तमिका 2010 में रियलिटी शो ब्यूटी एंड द गीक में रनर-अप रही थीं। इसके बाद उन्होंने प्लेबॉय, राल्फ और एफएचएम जैसे पुरुषों के मैगजीन्स के लिए मॉडलिंग भी की। पुलिस जांच में जुटी है और लोगों से अपील की है कि कोई भी सुराग मिले, तो फौरन खबर दें। तमिका अभी हिरासत में है और इस मामले ने पूरे ऑस्ट्रेलिया को हिलाकर रख दिया है।