Tuesday, May 13, 2025
spot_img
HomeEntertainment‘आपको प्यार…’ Aishwarya Rai ने पति के जन्मदिन पर शेयर किया स्पेशल...

‘आपको प्यार…’ Aishwarya Rai ने पति के जन्मदिन पर शेयर किया स्पेशल पोस्ट, तलाक की अफवाहों पर लगा विराम

अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के तलाक की अफवाहें लंबे समय से चल रही है। 5 फरवरी को अमिताभ के लाडले बेटे ने अपना 49वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर ऐश्वर्या ने एक स्पेशल नोट अपने पति अभिषेक के लिए लिखा। उनकी यह पोस्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आइए जानते हैं कि उनकी पोस्ट में क्या खास है।

बॉलीवुड के गलियारों में बच्चन परिवार की खूब चर्चा होती है। अभिषेक बच्चन और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के तलाक की अफवाहें थमने का नाम नहीं ले रही है। बिग बी भी कई बार क्रिप्टिक पोस्ट के जरिए अफवाहों पर तंज कर चुके हैं। 5 फरवरी को अभिषेक ने अपना 49वां बर्थडे सेलिब्रेट (Abhishek Bachchan Birthday) किया। इस मौके पर सभी को इंतजार था कि उनकी पत्नी का क्या पोस्ट आएगा। ऐश्वर्या ने एक खास तस्वीर और प्यारे नोट के साथ पति को बर्थडे विश किया। ऐश्वर्या राय ने शेयर की बचपन की तस्वीर बचपन की यादें और तस्वीरें सभी के लिए खास होती है। ऐश्वर्या राय ने पति के जन्मदिन के खास मौके पर उनकी एक पुरानी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की। इसमें एक्टर को एक छोटी गाड़ी पर बैठे हुए देखा जा सकता है। ये फोटो अमिताभ के लाडले बेटे के बचपन की है और इसे शेयर करते हुए ऐश्वर्या ने स्पेशल नोट भी लिखा है। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, खुशियां, अच्छा स्वास्थ्य, प्यार और प्रकाश मिले। भगवान आपका भला करें।

सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय का पोस्ट अब तेजी से वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं, यूजर्स एक्ट्रेस की पोस्ट पर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, अब कहां गई तलाक की अफवाहें। दूसरे ने कमेंट करते हुए कहा, ‘बड़े वाला अभिषेक बच्चन पसंद नहीं है, इसलिए अभिषेक बच्चन की फोटो अपलोड की है।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘सो क्यूट।’ इसके अलावा ज्यादातर फैंस कमेंट सेक्शन में अभिषेक को बर्थडे विश करते नजर आ रहे हैं।

ऐश्वर्या का बर्थडे विश पोस्ट ज्यादा चर्चा में एक खास वजह से आया है। एक्ट्रेस के पति अभिषेक ने उनके जन्मदिन पर कोई भी पोस्ट शेयर नहीं किया था। वहीं, दोनों के तलाक की अफवाहें भी बीते साल से चल रही थी। ऐसे में लोगों ने अंदाजा लगा लिया है कि उनके रिश्ते में सबकुछ सही नहीं है। हालांकि, इसके बाद अभिषेक और ऐश्वर्या को कई इवेंट में एक-साथ देखा गया।

तलाक की अफवाहों पर लगा विराम

ऐश्वर्या राय की लेटेस्ट पोस्ट ने उनकी तलाक की अफवाहों पर विराम लगाने का काम किया है। अभिषेक के लिए उनकी स्पेशल पोस्ट से साफ हो गया है कि दोनों के बीच का रिश्ता अभी भी मजबूत है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular