Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeMarqueeनदी में तैरते मिले प्रेमी युगल के शव, कपड़े से हाथ बंधे...

नदी में तैरते मिले प्रेमी युगल के शव, कपड़े से हाथ बंधे थे, आत्महत्या की आशंका

शहर के कोतवाली थाना इलाके में नदियों के संगम के यहां युगल के शव तैरते मिलने से हड़कंप मच गया। भोईखेड़ा सहित शहर के लोग भी मौके पर एकत्रित हो गए। युगल का एक-एक हाथ पकड़े से साथ बंधा हुआ था। ऐसे में इनके प्रेमी युगल होने और प्रारंभिक तौर पर आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने युवक के शव की शिनाख्त कर की है जबकि युवती की शिनाख्तगी के प्रयास कियेभा रहे हैं। पुलिस ने दोनों के शव जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाए हैं। परिजनों की रिपोर्ट पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

जानकारी में सामने आया कि चित्तौड़गढ़ शहर से होकर बह रही गंभीरी व बेडच नदी का संगम शहर के निकट भोईखेड़ा में हैं। यहां एक मंदिर होकर नदियों के संगम पर सीढ़ियां बनी हुई है। बुधवार सुबह लोगों ने नदी के पानी में एक युवक और युवती का शव तैरते देखा। इसकी सूचना पर कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे। भोईखेड़ा वार्ड के पार्षद बालूकिशन भोई ने कोतवाली थाना पुलिस को मौके पर बुलाया। पुलिस ने मौका देखा तो सामने आया कि नदी में एक युवक और युवती के शव तैर रहे थे। दोनों ही औंधे मुंह थे और एक-एक हाथ पकड़े से बंधा हुआ था। इससे पुलिस को समझते देर नहीं लगी कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। नदी के किनारे ही कुछ दूरी पर एक बाइक भी खड़ी थी जो युवक की बताई गई। पुलिस ने शहर व आस पास के क्षेत्रों में इसकी शिनाख्तगी के प्रयास शुरू किए। पुलिस उप अधीक्षक चित्तौड़गढ़ तेज कुमार पाठक, कोतवाली सीआई संजीव स्वामी भी मौके पर एकत्रित हो गए। सोशल मीडिया पर गई सूचना के आधार पर युवक की शिनाख्त शहर के प्रतापनगर निवासी उदित (19) पुत्र कमलेश के रूप में हुई। वहीं युवती भी चित्तौड़गढ़ शहर के सेन्थी में रहने वाली बताई है। सूचना पर युवक के बड़े पिता महेश मौके पर पहुंचे। इन्होंने युवक के शव की शिनाख्त की। यह युवक मंगलवार दोपहर में बाइक लेकर निकला था। इसके बाद उसका कहीं पता नहीं चल पाया। परिजन भी उसकी तलाश में जुटे हुवे थे। इधर, पुलिस ने दोनों के शव नदी से निकलवा कर जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाए हैं। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुट गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular