लोट्टे कॉन्फेक्शनरी लिमिटेड करेगी हैवमोर आइसक्रीम में 450 करोड़ रुपये का निवेश

0
712

 

लखनऊ : साउथ कोरियन कंपनी लोट्टे कॉन्फेक्शनरी लिमिटेड की सहायक कंपनी हैवमोर आइसक्रीम ने अगले 5 वर्षों में 450 करोड़ रुपये इन्वेस्ट करने की अपनी प्रतिबद्धता जताई है। यह इन्वेस्टमेंट लोट्टे कॉन्फेक्शनरी लिमिटेड द्वारा दिसंबर 2017 में हैवमोर आइसक्रीम को 1000 करोड़ रुपय में अधिग्रहण करने के चार साल बाद आया है। आज, हैवमोर आइसक्रीम भारत के सबसे तेजी से उभरते आइसक्रीम ब्रांड में से एक है, जिसकी 20 से अधिक राज्यों में मजबूत उपस्थिति है साथ ही यह भारत में 216 एक्सक्लूसिव आइसक्रीम पार्लर्स का संचालन भी करता है। इस घोषणा पर अपने विचार साझा करते हुए हैवमोर आइसक्रीम के मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री कोमल आनंद ने कहा,”लोट्टे भारत को एक स्ट्रेटेजिक मार्किट के रूप में देखता है और यह इन्वेस्टमेंट निर्णय उस विश्वास को प्रदर्शित करता है जो कि ग्रुप के पास भारत के विकास के अवसरों को लेकर है। उपभोक्ता मांग को पूरा करने वाले चटपटे ऑप्शंस के साथ भारतीय स्वाद में क्रांति लाना ही हमारी इस पहल का केंद्र रहा है। कंपनी ने साल 2021 में अपनी वैश्विक बेस्ट सेलर आइसक्रीम लोट्टे वर्ल्ड कोन को लॉन्च किया था जिसकी स्वीकार्यता अपेक्षाओं से काफी अधिक रही।”

वर्षों के लगातार ग्रोथ के माध्यम से हैवमोर आइसक्रीम अपनी क्षमता को बढ़ाने एवं भारतीय बाजार में बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है। इसके लिए हैवमोर आइसक्रीम 5 साल की अवधि में इन्वेस्टमेंट का उपयोग करेगी और जिसके लिए उसने एमआईडीसी तालेगांव, पुणे में एक नई मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी स्थापित करने की अपनी योजना की घोषणा की है। हाई-एंड इंजीनियरिंग और डिजाइन इनोवेशन के साथ यह अत्याधुनिक फैसिलिटी भारत में ब्रांड की पहली कोरियाई टेक्नोलॉजी- बेस्ड फैसिलिटी होगी। यह फैसिलिटी एमआईडीसी से लीज पर लिए गए 60,000 वर्गमीटर के कुल क्षेत्रफल पर बनाई जाएगी साथ ही इससे भविष्य की मांग को पूरा करने के लिए इसकी उत्पादन क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि भी होगी। यह फैसिलिटी साल 2024 में पूर्ण रूप से फंक्शनल हो जायेगी।
अन्य एशियाई देशों की तुलना में आइसक्रीम की प्रति व्यक्ति खपत कम होने के कारण खपत बढ़ने की संभावना फिर भी काफी अधिक है। इस फैसिलिटी के साथ ही हमारा उद्देश्य अपने फुटप्रिंट्स का विस्तार करना तथा लंबी अवधि के लिए अपनी स्थिति को और अधिक मजबूत बनाना है, श्री आनंद ने कहा।
लोट्टे कॉन्फेक्शनरी कोरिया के चीफ ग्लोबलाइजेशन ऑफिसर, श्री चोई ने इस इन्वेस्टमेंट पर टिप्पणी करते हुए कहा कि “भारत लोट्टे के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है, और हम भारत में इसके मैन्युफैक्चरिंग, सप्लाई चैन मेट्रिक्स और प्रसंस्करण में कोरियाई विशेषज्ञता के साथ निर्मित अपनी पहली आइसक्रीम फैसिलिटी की घोषणा करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। हमारा यह नया प्लांट भारत में ब्रांड की पहुंच को मजबूत करने तथा आगे बढ़ाने में काफी सहायक होगा।”अपनी इस नई फैसिलिटी के साथ हैवमोर आइसक्रीम आसपास के क्षेत्रों के 1000 लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा करेगी। इसके अलावा यह फैसिलिटी अहमदाबाद और फरीदाबाद में हैवमोर आइसक्रीम की मौजूदा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स के अतिरिक्त होगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here