‘स्टार किड या किसी की गर्लफ्रेंड की वजह से फिल्म खो दी…’, Richa Chadha ने रिजेक्शन पर खोला दिल का राज

0
134

Heeramandi The Diamond Bazaar में लज्जो का किरदार निभाकर चर्चा बटोर रहीं ऋचा चड्ढा ने पिछले 16 सालों से इंडस्ट्री में हैं। दिल्ली की रहने वालीं ऋचा ने फिल्मी दुनिया में नाम कमाने के लिए खूब पापड़ बेले हैं। कई बार उन्हें रिजेक्शन का सामना भी करना पड़ा। हाल ही में ऋचा चड्ढा ने बताया कि वह स्टार किड से रिप्लेस होने का दर्द समझ सकती हैं।

ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी द डायमंड बाजा‘ (Heeramandi The Diamond Bazaar) में लज्जो का किरदार निभाया था। सीरीज में उन्होंने एक ऐसी तवायफ का किरदार निभाया था, जो अधूरे प्यार का गम सह नहीं पाती है।

ऋचा चड्ढा ने एक हालिया इंटरव्यू में बताया कि भले ही उनका मोहब्बत में दिल न टूटा हो, लेकिन वह इंडस्ट्री से रिजेक्शन के दर्द से रिलेट कर पाती हैं। जिस तरह माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) को आज भी ‘देवदास’ में उनके चंद्रमुखी किरदार के लिए याद किया जाता है, उसी तरह ऋचा चड्ढा भी ‘हीरामंडी’ में लज्जो बनकर सालों-साल दर्शकों के दिल पर राज करती रहेंगी।

हीरामंडी के रोल पर बोलीं ऋचा चड्ढा

ऋचा ने माधुरी से तुलना किये जाने पर फिल्मीज्ञान के साथ बातचीत में कहा, “मुझे नहीं लगता है कि मैं हमेशा याद (लज्जो के किरदार के लिए) की जाऊंगी, लेकिन हां उसमें कुछ-कुछ चीजें ऐसी हैं, जो ह्यूमन में होता है। हर किसी का दिल टूटता है, चाहे मोहब्बत में न हुआ हो।”

रिजेक्शन पर बोलीं एक्ट्रेस

ऋचा चड्ढा ने आगे कहा, “मैं उस चीज से रिलेट कर सकती हूं कि मैंने किसी कैरेक्टर के लिए चार ऑडिशन दिये, लेकिन मेरा नहीं हुआ और लास्ट मिनट में मैंने अपना रोल स्टार किड या किसी की गर्लफ्रेंड की वजह से खो दिया। यह भी दिल तोड़ने वाला है। आप मेहनत करके मुंबई आये हो और आपको मौके नहीं मिल रहे हैं। तो उस तरह की चीजों से मैं रिलेट कर पाती हूं।”

मां बनने वाली हैं ऋचा चड्ढा

‘हीरामंडी’ से तारीफें बटोर रहीं ऋचा चड्ढा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं। वह जल्द ही अपने पति के साथ जिंदगी का नया फेज शुरू करने जा रही हैं। अभिनेता अली फजल के साथ ऋचा चड्ढा ने साल 2022 में शादी की थी। कुछ महीने पहले ही ऋचा ने फैंस को प्रेग्नेंसी की गुडन्यूज दी। वह जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने जा रही हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here