जलबिहार के पूर्व तैयारियां होंगी चाक-चौबंद : नपाध्यक्ष

0
186

अवधनामा संवाददाता

नपाध्यक्ष प्रतिनिधि व पार्षदों ने किया सुम्मेरा तालाब का निरीक्षण

ललितपुर। नगर के ऐतिहासिक स्थल सुम्मेरा तालाब नपाध्यक्ष सरला जैन के निर्देशानुसार पालिका के समस्त पार्षद, अधिकारी, कर्मचारियों ने 25 सितम्बर को डोल ग्यारस (जल झूलनी एकादशी) जल बिहार की त्यौहार की तैयारियों का निरीक्षण किया गया। डोल ग्यारस (जल झूलनी एकादशी) जल बिहार त्यौहार पर तालाब पर नगर के समस्त मंदिरों, देवालयों से विमानों में देवी-देवताओं को विराजमान होकर तालाब पर एकत्रित होते हैं, जहां तालाब के घाटों पर स्नान, पूजा आदि की जाती है, तत्पश्चात नृसिंह मंदिर प्रांगण में सभी विमान जी विराजते हैं, जिसके दृष्टिगत पालिका द्वारा तालाब पर समस्त तैयारियां जैसे लाईट सजावट, पांडाल, घाटों की साफ-सफाई, रंगाई-पुताई, साज-सज्जा, बैनर, होर्डिंग, वीडियाग्राफी एवं आदि कार्य कराये जाते हैं। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्नालाल जैन एवं पार्षदों द्वारा निरीक्षण करते हुये अवर अभियन्ता को नृसिंह मंदिर मैदान के समतलीकरण तथा तालाब की ओर आने वाले समस्त सड़कों के गड्डे भरवाने के दिशा-निर्देश दिये गये, दोनों सफाई निरीक्षकों को तालाब के घाटों की साफ-सफाई, घाटों की सीढिय़ों पर जमी चिकनाई (कई) को शीघ्र साफ-कराने के निर्देश निर्गत किये गये। पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा पालिका के समस्त अधिकारी, कर्मचारियों को सभी तैयारियों समय से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान जगदीश यादव, अशोक पंथ, अफजुल रहमान, उदय प्रताप यादव, जानकी प्रसाद, जितेन्द्र कुमार राठौर, रमेश कुमार उर्फ गांधी, गिरीश पाठक सोनू, पार्षद प्रतिनिधि गिरधारी कुशवाहा, धरमवीर कुशवाहा, अमित नायक, आनन्द यादव, अरविन्द राजा, करन कुशवाहा, अमित कुशवाहा, विनोद कुशवाहा समेत सफाई एवं खाद्य निरीक्षक जितेन्द्र स्वरूप तिवारी, कार्यालय अधीक्षक रमाकांत तिवारी, वरिष्ठ लिपिक चन्द्रविनोद मिश्रा, लेखा लिपिक दीनदयाल सोनी, निर्माण लिपिक अभिषेक चौबे आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here