टॉपरैंकर्स के छात्रों ने ऐतिहासिक परिणामों के साथ यूपीपीसीएस-जे परीक्षा में हासिल की शानदार जीत

0
1013

नई दिल्ली। भारत का प्रमुख डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म टॉपरैंकर्स प्रतिष्ठित यूपीपीसीएस-जे परीक्षा में शानदार परिणामों के साथ अपनी उत्कृष्टता को मजबूत बनाना जारी रखे हुए है।
अपने ज्युडिशियरी गोल्ड छात्रों की उल्लेखनीय उपलब्धियों की घोषणा करते हुए प्लेटफॉर्म को बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है, जहाँ छात्रो ने यूपीपीसीएस-जे (उत्तर प्रदेश ज्युडिशियल सर्विस सिविल जज) 2023 परीक्षा में अच्छे रैंक जैसे 12, 27, 30, 92, 109 और 129 आदि के साथ शानदार सफलता हासिल की है। परीक्षा में टॉप परफोर्मेन्स देने वाले छात्रों में शामिल हैं- अंकित बरनवाल जिन्होंने 12वां रैंक प्राप्त किया; सिद्धान्त सोलंकी जिन्होंने 27वां रैंक प्राप्त किया; और कशिश अग्रवाल जिन्होंने 30वां रैंक प्राप्त किया।
टॉपरैंकर्स द्वारा पेश किया गया ज्युडिशियरी गोल्ड एक प्रमुख प्लेटफॉर्म है जो छात्रों को प्रदेश के ज्युडिशियल परीक्षाओं जैसे मध्य प्रदेश ज्युडिशियल सर्विसेज़, दिल्ली ज्युडिशियल सर्विसेज़, छत्तीसगढ़ ज्युडिशियल सर्विसेज़ आदि के लिए तैयार करता है। एनएलयू से विशेषज्ञ फैकल्टी एवं व्यापक कोर्सेज़ के साथ यह प्लेटफॉर्म छात्रों को इन प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ज़रूरी ज्ञान एवं कौशल प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाता है।
उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीपीएससी) द्वारा संचालित यूपीपीसीएस-जे उत्तर प्रदेश में सिविल जज की भर्ती के लिए प्रमुख परीक्षा है। इस परीक्षा में टॉपरैंकर्स के छात्रों की सफलता छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने में प्लेटफॉर्म की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
अपने छात्रों की उल्लेखनीय उपलब्धियों पर खुशी ज़ाहिर करते हुए श्री गौरव गोयल, सीईओ एवं सह- संस्थापक, टॉपरैंकर्स ने कहा, ‘‘टॉपरैंकर्स में हमारा मिशन हमेशा से छात्रों को उनके लक्ष्य हासिल करने में सहयोग प्रदान करना और उन्हें प्रोत्साहित करना रहा है। यूपीपीसीएस-जे परीक्षा में यह शानदार सफलता हमारे छात्रों की कड़ी मेहनत और शीर्ष पायदान की शिक्षा उपलब्ध कराने में हमारे समर्पण को दर्शाती है। अंकित बरनवाल, सिद्धान्त सोलंकी, कशिश अग्रवाल और हमारे अन्य छात्रों की सफलता का जश्न मनाते हुए हमें बेहद गर्व का अनुभव हो रहा है l”
यूपीपीसीएस-जे परीक्षा में सफलता के लिए ज्युडिशियरी गोल्ड की भूमिका पर बात करते हुए अंकित बरनवाल, रैंक 12 ने कहा, ‘‘यूपीपीसीएस-जे परीक्षा में सफलता हासिल करना मेरे लिए सपना सच होने की तरह है। मैं टॉपरैंकर्स के ज्युडिशियरी गोल्ड की अनुभवी फैकल्टी के प्रति आभारी हूं। उनकी सोच- समझ कर तैयार की गई टेस्ट सीरीज़ ने मुझे आत्मविश्वास दिया, वहीं मॉक इंटरव्यूज़ ने मुझे इंटरव्यूज़ के लिए तैयार किया। मैं पूरी टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद कहना चाहता हु; आपने सिविल जज बनने की मेरी यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।’
टॉपरैंकर्स ने विभिन्न प्रतिष्ठित परीक्षाओं में छात्रों की सफलता के साथ अच्छा टै्रक रिकॉर्ड बनाया है जैसे मध्य प्रदेश ज्युडिशियल सर्विसेज़ (एमपीसीजे) 2023 में रैंक 2, 5, 6, 7 और राजस्थान जयुडिशियल सर्विसेज़ (आरजेएस) 2022 में रैंक 4, 14, 23, 34 तथा दिल्ली ज्युडिशियल सर्विसेज़ (डीजेएस) 2023 में 3, 9, 39, 48 तथा क्लैट 2023 परीक्षा में एआईआर 1, 2, और 3 आदि।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here