हड़ताल पर डटे रहे अधिवक्ता पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा

0
256

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। हापुड़ में पिछले माह के आखिरी दिनों में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर किये गये बर्बर लाठीचार्ज को लेकर विगत दिनों से बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर जिला बार एसोशियेशन के नेतृत्व में अधिवक्ता हड़ताल पर हैं। हड़ताल के दिन लगातार बढ़ रहे हैं और सरकार की ओर से कोई संतोषजनक कार्यवाही न होने का हवाला देते हुये अधिवक्ता भी अपनी मांगों को लेकर डटे हुये हैं। बुधवार को जिला बार एसोशियेशन ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एडीएम को सौंपा है।
ज्ञापन में बार एसोशियेशन ने तीन सूत्रीय मांगों का हवाला देते हुये बताया कि जनपद हापुड़ के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक का तत्काल स्थानान्तरण किया जाये, दोषी पुलिस कर्मचारियों व पुलिस अधिकारियों पर तत्काल कार्यवाही की जाये एवं प्रदेश के अधिवक्ताओं के विरूद्ध इस घटना से सम्बन्धित मुकद्दमों को वापस लिया जाये। इसके अलावा एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट पारित कर तत्काल प्रदेश में लागू किया जाये और हापुड़ में घायल अधिवक्ताओं को मुआवजा दिया जाये। इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री से सभी मांगों को सहानुभूति पूर्वक विचार कर स्वीकार करने की मांग उठायी है। ज्ञापन देते समय अध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह यादव एड., महामंत्री महेन्द्र कुमार जैन झब्बू एड., कोषाध्यक्ष विजय पटेल एड. के अलावा अनेकों अधिवक्ता मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here