बांसी के टेकधर मंदिर पर मनाई गई भगवान परशुराम की जयंती

0
15

बांसी सिद्धार्थनगर। बांसी कस्बा स्थित टेकधर बाबा स्थान पर बीते मंगलवार देर शाम विकास मिश्र की अगुवाई में विष्णु भगवान के छठे अवतार भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व सांसद डॉ चंद्रशेखर त्रिपाठी द्वारा भगवान परशुराम के प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित करके किया गया । उसके बाद सभी ने बारी बारी से प्रतिमा पर माल्यार्पण करके भगवान परशुराम को याद किया।

डॉ चंद्रशेखर त्रिपाठी ने कहा कि भगवान परशुराम का जन्म वैशाख मास की शुक्ल पक्ष के तृतीया तिथि को हुआ था। परशुराम भगवान विष्णु जी के छठे अवतार माने जाते है । इस दिन अक्षय तृतीया भी मनाई जाती है।

उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम ने हमेशा अन्याय के विरुद्ध संघर्ष किया है। उनका समूचा जीवन सच्चाई, न्याय व समाज के लिए समर्पित रहा है। ब्राह्मण समाज को भगवान् परशुराम जी के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे चलने की जरूरत है।

इस दौरान मंदिर के पुजारी पवन मिश्र, भोला नाथ पाठक, विकास मिश्रा, पंकज पाण्डेय, अंबुज पाण्डेय, राजेश शुक्ल, अनुपमा सिंह दुबे, उमेश पाठक, अमित मिश्रा,गगन मिश्रा,बिपिन मिश्रा, अनुराग श्रीवास्तव, बागी सतीश द्विवेदी, सतेंद्र द्विवेदी, योगेश दुबे, छोटू शुक्ल, एडवोकेट आदित्य त्रिपाठी जी, मुकेश द्विवेदी, बृजेश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here