धूम-धाम के साथ निकाली गई भगवान महावीर जन्मोत्सव की शोभा यात्रा

0
48
चौबीसवें तीर्थंकर के जन्मकल्याणक में जैन समाज में हर्ष
इटावा/जसवंतनगर। गुरुवार को चैत्र शुक्ल तेरस भगवान महावीर के जन्मकल्याणक महोत्सव की रथ यात्रा हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से निकाली गई विश्व को अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले महावीर भगवान की जन्मोत्सव की रथ यात्रा जैन बाजार से प्रारम्भ हुई रथ यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरती हुई वापस जैन मंदिर पर आकर सम्पन्न हुई,इस दौरान प्रत्येक युवा सफेद कुर्ते में तो महिलाएं पीली साड़ी पहने यात्रा की शोभा बड़ा रही थी,एक साथ सभी श्रद्धालु सुनहरी पीली पगड़ी पहने जैन भजनों की धुनों पर युवा थिरकते रहे व युवतियां डांडिया से नृत्य भजन गायन करती रही यात्रा मे पलक पावड़े बिछाए त्रिशला नंदन की एक झलक पाने को श्रद्धांलुओं का सैलाब उमड़ पड़ा,
इस यात्रा मे आलीशान बग्गी में सवार भगवान महावीर के पिता अमीर जैन सिद्धांर्थ एवं माता त्रिशला बनी शोभा जैन बैठी थी सौधर्म इंद्र समकित जैन बकेबरिया ने महावीर भगवान को बैठाने का सौभाग्य पाया,रथ के सारथी सुनील जैन,कुबेर इंद्र विनोद जैन चार इंद्र क्रमशः मुकतेश जैन,मनोज जैन,सर्वेश जैन,हर्ष वर्धन जैन रहे।रथ पर सवार महावीर भगवान की प्रथम आरती अतिशय जैन परिवार बड़े हर्ष पूर्वक नृत्य गायन  कर की गई।समाज सेवी संस्था भारत विकास परिषद समर्पण शाखा ने आदर्श बाल विद्या मंदिर पर शरबत का वितरण किया।जिसमे परिषद के सभी सदस्यों ने अपनी सहभागिता दी।इसी क्रम में नगर भ्रमण उपरांत श्री जी को जिन मंदिर में राजकमल चिराग जैन द्वारा अभिषेक पूजन शांति धारा एवं शाम के विशेष आकर्षण पालन झूलन कार्यक्रम मे सुनील जैन मोबाइल परिवार द्वारा प्रथम पालना बालक महावीर को झूलाया विधिवत सफल जयंती महोत्सव संपन्न  कराने में महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के उत्साही अध्यक्ष डॉ आशीष जैन के सफलतम कार्य की समाज मे चर्चा रही,कोषाध्यक्ष प्रदीप जैन मंत्री एकांश जैन लिंची,सह मंत्री विनीत जैन सदस्य निकेतन जैन,नितिन जैन सिंटू,वैभव जैन योगेश जैन,नवीन जैन, श्रेयास जैन,चेतन जैन,मोहित जैन आदि का सहयोग महत्वपूर्ण रहा।
शहर में जैन समाज द्वारा निकाली गई शोभा यात्रा का उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल शहर कोषाध्यक्ष दीपचंद जैन के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने पुष्प वर्षा शरबत पिलाकर स्वागत किया  कार्यक्रम में उपस्थित उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह चौहान शहर अध्यक्ष ओम रतन कश्यप जिला महामंत्री रमेश यादव जिला उपाध्यक्ष राजीव पाल जिला संगठन मंत्री अनुराग वर्मा रमेश जैन रेडीमेड संगठन के अध्यक्ष विनोद जैन नगर उपाध्यक्ष विनय यादव दिलीप जैन आदि ने भगवान महावीर स्वामी के सिद्धांतों व संदेशों का स्मरण किया तथा अहिंसा,सत्य और अपरिग्रह के मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here