अवधनामा संवाददाता
– रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया गया आयोजन
बांदा। अयोध्या वासी मंदिर में भगवान के दिव्य छठी महोत्सव मे आयोजकों द्वारा नगर के लोगों ने बढ़चढ़ महिलाएं सैकड़ों लोग शामिल हुए। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कानपुर से पधारे ऋषि एंड कंपनी के कलाकारों ने अपने जीवंत अभिनय से सभी देवी देवताओं के साक्षात दर्शन करवा दिए।सांस्कृतिक कार्यक्रम में मटकी फोड़ माखन चोरी, बंसी लीला, सुदामा चरित ,राधा कृष्ण फूलों की होली, फूलों में सिंगार महाराज ,श्री कृष्ण लीला ,सद्भावना चित्रण ,बांके बिहारी चित्रण, रसखान की सच्ची कहानी श्याम की दीवानी, कारगिल की कहानी बालाजी के तीन स्वरूप एक साथ ,शिवजी भस्मारती अघोरी के साथ ,भारत मां की झांकी ,भोले के कावर, नरसिंह अवतार ,भगत के बस में है भगवान ,गणेश वंदना ,वासुदेव चित्रण, शिव पार्वती, हनुमान लीला ,महाकाली चित्र आदि का मंचन किया गया।
इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ हुई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जल शक्ति मंत्री रामकेश निषाद व कमेटी के सदस्यों ने आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार, विजय कुमार सराफ, राम किशुन बासु,रामचंद्र चंदी, लल्ला भैया ,दिनेश गुप्ता ,रमेश चंद ,आशुतोष गुप्ता, मेवालाल पूर्व चेयरमैन राजकुमार राज आदि उपस्थित रहे। सुरक्षा व्यवस्था पर सिओ सिटी आरके सिंह और कानवंगज चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे,कार्यक्रम का संचालन संजय काकोनिया ने शानदार तरीके से किया।