शहर में हर्सोल्लास से निकली भगवान काल भैरव की पालकी यात्रा

0
16
इटावा। रविवार की देर रात शहर मे एक कदम संस्कृति की ओर चतुर्थ काल भैरव शमशान यात्रा का आयोजन श्रद्धाभाव के साथ हर्सोल्लास से किया गया।सुमेर सिंह किला स्थित हनुमान गढ़ी से शुरु हुयी यात्रा बैंड बाजों के साथ मोक्षधाम पर पहुंचकर संपन्न हुई,यहां पर हवन पूजन का कार्यक्रम आयोजित हुआ और 2100 दीपों से जब दीपदान किया गया तो मोक्ष धाम जगमग हो उठा।यात्रा में शामिल युवा भक्ति गीतों पर खूब थिरके।
जूना अखाड़ा 14 मढ़ी के महन्त  भैरवानंद गिरी सागर महाराज ने बताया कि श्री कालभैरव यात्रा के आयोजन का मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म की प्राचीन पद्धति के अनुसार उज्जैन,बनारस,काशी में काल भैरव भगवान अपने भक्तों का जायजा लेने भ्रमण पर निकलते हैं वैसे ही इटावा में सुमेर सिंह किला पर महाविद्या काली गुफा में काल भैरव भगवान का स्थान हैं।भगवान काल भैरव अपने भक्तों का जायजा लेने के लिए निकले थे।काल भैरव भगवान की यात्रा काली गुफा से भूतनाथ मंदिर होती हुई मोक्षधाम के लिये निकाली गई।यात्रा में भगवान महाकाल की झांकी शामिल थी भक्तों ने आरती पूजन व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।यात्रा से पूर्व दोपहर में हनुमानगढ़ी पर ब्रह्मलीन स्वामी आनंदेश्वर गिरी लाल बाबा की पुण्यतिथि पर पूजन अर्चन के बाद भव्य भंडारा भी आयोजित हुआ जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।काली गुफा में माता महाकाली व भगवान काल भैरव का पूजन अर्चन कर श्रृंगार भी किया गया था।देर रात मोक्षधाम पर यात्रा संपन्न होने के बाद हवन पूजन का कार्यक्रम आयोजित हुआ और भक्तों के द्वारा दीपदान भी किया गया दीपदान से मोक्षधाम जगमग हो उठा।यात्रा में मोनी महाराज मंजुल महाराज कल्लू बाबा गोल्डी प्रधान समीर दोहरे संजय वर्मा सार्थक सक्सेना सतीश कुशवाहा रजत अग्रवाल क्षत्रिय सभा के उपाध्यक्ष दीपू सोनी शिवम चौहान सुमित ठाकुर अभिषेक यादव कलमकार शिवाय ने सहयोग प्रदान किया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here