Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी आज बस्ती व श्रावस्ती में भरेंगे हुंकार, सीएम योगी करेंगे छह जनसभाएं

0
146

मुख्यमंत्री योगी बुधवार को जौनपुर बस्ती सुलतानपुर सिद्धार्थनगर व बलरामपुर में छह जनसभाएं करेंगे। उनकी पहली जनसभा सुबह 950 बजे मुंगराबादशाहपुर जौनपुर में होगी। इसके बाद प्रधानमंत्री के साथ बस्ती की जनसभा में रहेंगे। तीसरी सभा 155 बजे मड़ियाहूं जौनपुर में भदोही व मछलीशहर की संयुक्त रूप से होगी। सुलतानपुर में चौथी सभा दोपहर तीन बजे होगी। शाम साढ़े चार बजे सिद्धार्थनगर में पांचवीं जनसभा होगी।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार 22 मई को बस्ती व श्रावस्ती में जनसभाएं कर भाजपा के लिए वोट मांगेंगे। उनकी पहली जनसभा सुबह 10ः45 बजे राजकीय पालीटेक्निक बस्ती में होगी। यहां पर बस्ती, संतकबीरनगर व डुमरियागंज लोकसभा की संयुक्त जनसभा होगी। इसके बाद दोपहर 12ः40 बजे श्रावस्ती एयरपोर्ट के सामने, कटरा बाजार, में दूसरी जनसभा होगी।

मुख्यमंत्री योगी बुधवार को जौनपुर, बस्ती, सुलतानपुर, सिद्धार्थनगर व बलरामपुर में छह जनसभाएं करेंगे। उनकी पहली जनसभा सुबह 9:50 बजे मुंगराबादशाहपुर जौनपुर में होगी। इसके बाद प्रधानमंत्री के साथ बस्ती की जनसभा में रहेंगे। तीसरी सभा 1:55 बजे मड़ियाहूं जौनपुर में भदोही व मछलीशहर की संयुक्त रूप से होगी। सुलतानपुर में चौथी सभा दोपहर तीन बजे होगी। शाम साढ़े चार बजे सिद्धार्थनगर में पांचवीं जनसभा होगी। छठी जनसभा तुलसीपुर बलरामपुर में श्रावस्ती लोकसभा सीट के लिए शाम सात बजे होगी।

वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बुधवार को महराजगंज, कुशीनगर और जौनपुर में जनसभा करेंगे। भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री राधामोहन दास अग्रवाल बुधवार को प्रयागराज में जनसंपर्क करेंगे। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को श्रावस्ती और प्रयागराज में जनसभा करेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी आजमगढ़ व मऊ में संगठन की बैठक व चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here