सांस्कृतिक संस्थान  द्वारा ’’लोक रंग उत्सव’’ का आयोजन किया गया 

0
81
लखनऊ:  मुलुक लोक कला एवं सांस्कृतिक संस्थान लखनऊ द्वारा कल्चर फंशन एवं प्रोडक्शन ग्रांट स्कीम के तहत वेवजह हाल खरगापुर, गोमती नगर लखनऊ में संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के सहयोग से ’’लोक रंग उत्सव’’ का आयोजन किया जा रहा है कार्यक्रमों में पारम्परिक लोक गीत एवं लोक नृत्यों का भब्य मंचीय प्रर्दशन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती विनीता प्रसाद, अध्यक्ष स्वयं सहायता समुह विशिष्ट अतिथि आकाश नेगी वरिष्ठ रंगकर्मी जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया तथा संस्था की अध्यक्ष रश्मि रावत जी द्वारा अतिथियों को वैच प्रदान कर प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।
श्रीमती शीतल जायसवाल जी के निर्देशन में श्री राम स्तुति एवं रामकथा लघु नृत्य नाटिका से कार्यक्रम का आरम्भ हुआ फिर अवधी लोक नृत्य, राजस्थान का घुमर नृत्य, गुजरात का डंडिया नृत्य, व पंजाबी गिददा सहित अन्य लोक नृत्यों की प्रस्तुतियां हुई जिसमें ज्योति, प्रिया, दिप्ती, ज्योति, उषा दीपिका, भूमि पाण्डेय, आस्था पाण्डेय, पल्लवी, पायल, आदि ने भाग लिया। मुख्य अतिथि महोदय ने बताया की लोक संस्कृति को बयाये रखने के लिए ऐसे कार्यक्रम समय समय पर होने चाहिये जिससे हमारी बच्चों को अपनी लोक संस्कृति को आगे की पीढ़ी तक पहुचाने में सहायता मिलेगी।
कार्यक्रम में एडवोकेट तान्या मेहरा, बीरपाल सिंह मंजु बोरा, शोभा नेगी,  रूपा रावत प्रदीप सिंह, जीवन सिंह रावत मस्तो गौरव श्रीवास्वत  आदि उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here