लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष ने लगाया छवि धूमिल करने का आरोप

0
63
सीओ सदर को शिकायती पत्र सौंपकर उठायी कार्यवाही की मांग
ललितपुर। समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष परवेज पठान ने सोमवार को क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय को शिकायती पत्र देते हुये सोशल मीडिया पर उनके नाम की फर्जी सदस्यता रसीद जारी किये जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने तालबेहट के ग्राम रामपुर निवासी एक युवक का नाम उजागर करते हुये बताया कि वह समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता और वर्तमान में समाजवादी लोहिया वाहिनी का जिलाध्यक्ष है। बताया कि कुछ लोगों द्वारा उसके नाम पर सत्ता दल की सदस्यता की रसीद बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है, जिससे उसकी छवि लगातर धूमिल हो रही है। उन्होंने तालबेहट के ग्राम रामपुर निवासी एक नामजद युवक पर फेसबुक एकाउण्ट से उनकी रसीद बनायी गयी है। परवेज पठान ने क्षेत्राधिकारी सदर से मामले की गहन जांच कर कार्यवाही किये जाने की मांग उठायी है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here