लोहारीडीह मामले काे लेकर कांग्रेस का आज कवर्धा में प्रदर्शन

0
81

पिछले महीने 15 सितंबर को छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के लोहारडीह में हुए कचरू साहू की हत्या को लेकर अब प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है। इस घटना को लेकर आज (साेमवार) कांग्रेस कवर्धा बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है। इस प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज समेत वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

उल्लेखनीय है बीते 15 सितंबर रविवार को कवर्धा के लोहारीडीह में शिवप्रकाश उर्फ कचरू साहू की हत्या के शक में गांव वालों ने यहां के उप सरपंच रघुनाथ साहू के घर में आग लगा दी थी। गांव वालों ने रघुनाथ साहू को जिंदा जला दिया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पर भी आरोपितों ने पथराव किया। इस दौरान एसपी अभिषेक पल्लव समेत कई पुलिसकर्मियों को चोटें भी आईं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here