अवधनामा संवाददाता
हैदरगढ बाराबकी। लाखो रुपए खर्च कर नगर पंचायत सुबेहा के प्रत्येक वार्ड मे सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है इक्का दुक्का वार्ड को छोड़कर अधिकांश वार्ड मे बने शौचालय मे ताले लटक रहे है जिसके चलते लोगो को इसका लाभ नही मिल पा रहा है और खुले में शौच करने के लिये मजबूर रहते है। ऐसा ही कुछ हाल नगर पंचायत सुबेहा के वार्ड महतेली टोला मे देखने को मिला यहाँ पर पहुचकर जब जायजा लिया गया तो देखा गया की शौचालय का संचालन नही हो रहा था और इसमे ताला लटक रहा था स्थानीय लोगो से जब पता करने पर पता चला की नियमित रूप से इसका संचालन नही किया जा रहा है आये दिन इसमे ताला ही लगा रहता है जिससे लोगो को इसका फायदा नही मिल पाता है और बाहर खुली शौच करनी पडती है वही कभी कदार जब कभी जाँच करने के लिये किसी अधिकारी के आने की खबर होती है तो इसके पहले ही शौचालय का ताला खोल दिया जाता है और उसके बाद फिर ताला लगा दिया जाता है । वही सभासद मोहम्मद आजम से बात की गयी तो उनका कहना है की शौचालय का संचालन नियमित किया जा रहा है और नागरिक इसका उपयोग भी कर रहे है। यही हाल भिटारी वार्ड मे भी देखा गया यहाँ पर भी ताला लटक रहा था।