फतेहाबाद में शराब ठेके के ताले टूटे, हजारों की नकदी व शराब चोरी

0
81

जिले के टोहाना क्षेत्र के गांव इंदाछोई के शराब ठेके का ताला तोडक़र अज्ञात चोर हजारों की नकदी व काफी मात्रा में शराब चोरी कर ले गए हैं। इस बारे में सदर टोहाना पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई है।

शुक्रवार को पुलिस को दी शिकायत में पंजाब के गांव बादल निवासी सिकन्दर सिंह ने कहा है कि वह सरना एंड कम्पनी, चंदडक़लां जोन में शराब की दुकानों का इंचार्ज है। गत दिवस सुबह गांव इंदाछोई में शराब की दुकान के कारिन्दे सोनू निवासी जुल्हेड़ा ने उसे सूचना दी कि रात को वह दुकान को बंद करके घर चला गया था। सुबह जब वह दुकान पर आया तो देखा कि दुकान के दोनों ताले टूटे हुए थे।

जब उन्होंने मौके पर जाकर सामान की जांच की तो पता चला कि रात को अज्ञात चोर शराब ठेके से 13500 रुपये की नकदी के अलावा 10 पेटी देसी शराब, काफी बोतल अंग्रेजी शराब व 6 बोतल बीयर चोरी कर ले गया है। इस पर पहले उन्होंने आसपास तलाश की लेकिन जब चोरों के बारे में कुछ पता नहीं चला तो उसने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here