लॉकडाउन: दुबई में निकाह और तलाक पर अगले आदेश तक रोक

0
126

कोरोना वायरस के कहर से जूझ रही दुनिया में लॉकडाउन के बीच स्पेशल परमिशन से शादी-ब्याह हो रहे हैं लेकिन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में दुबई प्रशासन ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए अगले आदेश तक शादी, निकाह और तलाक सब पर रोक लगा दी है।

wedding

दुबई के जस्टिस डिपार्टमेंट ने कहा है कि लोगों के जुटने से कोरोना का संक्रमण फैल सकता है इसलिए निकाह और तलाक दोनों को अगले आदेश तक सस्पेंड किया जा रहा है।

दुबई में कोरोना लॉकडाउन चल रहा है और प्रशासन ने कहा है कि ये फैसला संक्रमण रोकने के कई फैसलों में एक है। फैमिली कोर्ट के जस्टिस खालिद अल हसनी ने कहा है कि विभाग की वेबसाइट पर जिन जोड़ों ने शादी और निकाह की औपचारिकता पूरी कर ली है वो भी अपने परिवार के बीच कोई शादी या रिसेप्शन पार्टी नहीं करेंगे।

 

संयुक्त अरब अमीरात में अब तक कोरोना वायरस के 2000 से ज्यादा पॉजिटिव केस मिले हैं और 12 मरीजों की मौत हो चुकी है।

संयुक्त अरब अमीरात में बहुत सख्त लॉकडाउन लागू है और जरूरी सेवाओं में लगे लोगों के अलावा बाकी सारे नागरिकों को घर से बाहर निकलने के लिए स्पेशल परमिट लेना होता है। गल्फ न्यूज डेली की रिपोर्ट के मुताबिक लॉकडाउन से बेचैन लोग प्रशासन के फोन पर अजीब-अजीब सवाल भी पूछ रहे हैं।

 

एक आदमी ने पुलिस को फोन करके पूछा कि क्या उसे अपनी दूसरी बीवी से मिलने के लिए परमिट चाहिए. यूएई में एक पुरुष को एक साथ चार औरतों के साथ निकाह की कानूनी इजाजत है.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here