Thursday, October 2, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiसीएचसी पर जड़ा ताला, मरीजों के लिए आफत

सीएचसी पर जड़ा ताला, मरीजों के लिए आफत

Lock on CHC, disaster for patients

अवधनामा संवाददाता

सुबेहा बाराबंकी(Subeha Barabanki)। नगर पंचायत सुबेहा में लगभग कई वर्षों से बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का अब तक ताला ही नहीं खुला है। जबकि इसके बनने का मकसद शायद ही किसी को बताने की जरूरत हो। बाकी मरीजों पर क्या बीत रही है इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने इस अस्पताल का उद्घाटन किया था लेकिन डॉक्टरों की तैनाती न होने से दूरदराज से आने वाले मरीज बैरंग लौट जाते हैं। सरकार ने करोडों रुपये खर्च करके अस्पताल का निर्माण गरीबों के लिए कराया लेकिन इसका लाभ न गरीब को मिल रहा है और न ही जरूरतमंद मरीजों को। जबसे यह अस्पताल बना है तबसे अभी तक कोई भी डॉक्टर तैनात नहीं किया गया। इसकी शिकायत किये जाने पर तो दो-तीन दिन तक केन्द्र खुलता है उसके बाद फिर ताला बंद हो जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार ने पैसा खर्च करके अस्पताल को बनवाया है तो इसमें सारी सुविधा मुहैया करवाई जाये। आलम यह है कि काफी दूरदराज से लोग इलाज के लिए आते हैं और निराश होकर वापस चले जाते है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular