लॉक डाउन में रेल प्रशासन अपने कर्मचारियों के द्वार पर पहुंचा रहा खाद्य सामग्री

0
104

प्रयागराज। कोरोना वायरस के संक्रमण की आपात स्थिति में उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल द्वारा अपने कर्मचारियों के हित में अनूठी पहल प्रारंभ की गई है ।

मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज अमिताभ के मार्गदर्शन में रेलवे कर्मचारियों के परिवारों को द्वार पर ही राशन उपलब्ध कराने की व्यवस्था प्रारंभ की गई है |

 

वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राजेश कुमार शर्मा के निर्देशन में कल्याण अनुभाग व सिविल डिफेंस के कर्मचारियों द्वारा आवश्यक राशन सामग्री की किफायती किट तैयार करने के पश्चात रेल कर्मचारियों द्वारा रेलवे कालोनी में रेल परिवारों को मुहैया कराई जा रही है । इस मुहिम हेतु यूनियन प्रतिनिधियों का भी अत्यंत सहयोग प्राप्त हुआ है ।

इसी व्यवस्था के अंतर्गत आज दिनांक 17ण्04ण्2020 को ललित नगर रेलवे कालोनी में 24 परिवारों को द्वार पर राशन किट उपलब्ध कराई गई है । रेल कर्मचारियों ने रेल प्रशासन की इस मुहिम का स्वागत किया है व संकट के समय इस प्रकार की मदद मिलने पर संतोष व्यक्त किया ।

इसी के साथ आपसी प्रयासों द्वारा स्थापित प्रयागराज मंडल रेल राहत कोष के सौजन्य से जिला प्रशासन के साथ मिलकर माल गोदाम व डी एस ए ग्राउंड एवं स्टेशन के आसपास रुके 300 श्रमिकोंए जरूरतमंद एवं गरीब लोगों को भोजन की व्यवस्था कराई गई ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here