बांसी (ललितपुर)। बुधवार की रात नेशनल हाईवे पर बीघा खेत टोल और उसके पास युवकों ने जमकर हंगामा काटा, कार पर पत्थर मारा और बाइक सवार दो युवकों की जमकर पिटाई की, पुलिस आरोपियों को पकड़ कर छोड़ा, पुलिस मामला सुलाटने में जुटी। बुधवार की रात करीब 11 बजे बांसी निवासी राहुल कुमार अपने दो साथियों के साथ बाइक से नेशनल हाईवे 44 पर बीघा खेत टोल प्लाजा से थोड़ी दूर पर स्थित प्राथमिक विद्यालय के सामने से निकल रहा था, कि उसी दौरान दूसरे बाइक से भिडंत हो गयी, दूसरी बाइक पर सवार युवक पास के ही गांव के थे। पास के गांव के युवकों ने अपने क्षेत्र का प्रभाव दिखाते हुए बांसी के इन बाइक सवार युवकों की जमकर धुनाई कर दी, किसी तरह जान बचाकर बचे इन युवकों की बाइक घबड़ाहट में डिवाइडर से टकरा गई, पहले ही मारपीट में लहुलुहान इन युवकों के सिर में गम्भीर चोटें आयी एक के सिर में 17 टाके आए वह अभी भी जिला अस्पताल में भर्ती है, अन्य दो युवक गुरुवार और शुक्रवार को उपचार के बाद अपने गांव बांसी आ गये हैं।
पास के गांव के जिन युवकों ने इन लोगों के साथ मारपीट की थी वह टोल के पास आकर खड़े हो गये और वहां से गुजर रही एक कार पर पत्थर मारा जिसकी शिकायत डायल 112 पर कार वालों ने दर्ज करायी है। इतना उपद्रव करने के बाद भी इन युवकों का मन नहीं भरा और इसी दौरान ललितपुर से स्कूटी से बांसी आ रहे बांसी निवासी सचेन्द्र कुमार और अनेन्द्र कुमार की युवकों ने रोक कर जमकर पिटाई कर दी जिससे एक का कान कट गया दूसरे के हाथ और पीट में गम्भीर चोटें आई है।
आधा घंटा चली इस मारपीट की घटना टोल के कैमरो में भी कैद है, सचेन्द्र ने बताया कि उनके साथ अकारण मारपीट होती रही लेकिन टोल पर मौजूद दर्जनों लोगों में कोई उन्हें बचाने नहीं आया। इस घटना की तहरीर सचेन्द्र कुमार ने पुलिस चौकी मंडी को दी, पुलिस ने आरोपियों को भी पकड़ लिया और चौकी में बैठाने के बाद छोड़ दिया। पुलिस मामले को सुलटाने में जुटी जबकि इन युवकों द्वारा हाइवे पर जमकर गुंडागर्दी की।