लोडर पेड़ से टकराया दो की मौत, नौ की हालत गंभीर। 

0
66

अवधनामा संवाददाता हिफजुर-रहमान 
हमीरपुर : उरई मार्ग में गुरूवार सुबह सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई और नौ लोग गंभीर घायल हुए हैं। चालक को झपकी आने पर लोडर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया।
हमीरपुर जिले में राठ थाना क्षेत्र के उरई मार्ग पर चुरहा गांव के पास सवारियों से भरा लोडर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया। इस हादसे में लोडर सवार युवक की मौत हो गई, जबकि नौ लोग गंभीर रूप घायल हुए हैं। वहीं, दुर्घटना के बाद लोडर चालक मौके से भाग निकला।
ब़ता दें कि जरिया थाने के पवई गांव निवासी पुरुषोत्तम (45) ने बताया जालौन के ईंट भट्ठों में परिवार सहित मजदूरी करते हैं। गुरुवार सुबह 7 बजे पत्नी सुनीता (40), पुत्र निरंजन (22), पुत्री लक्ष्मी (17) व अनीता (30) के साथ लोडर से गांव लौट रहे थे।
चिकासी गांव से बरौली के जागेश्वर प्रसाद (60), नगर के रामलीला मैदान निवासी भूपेश (18), जलालपुर के नरेंद्र कुमार (25), रितेश कुमार (22) भी लोडर में सवार हो गए। उक्त लोग बरौली गांव में शादी समारोह में बैंड बाजा बजाने गए थे। इटौरा गांव के विनोद कुमार (25) भी बैठ गए।
पुरुषोत्तम ने बताया गोहांड व चुरहा गांव के बीच चालक को झपकी आने पर अनियंत्रित हुआ लोडर पेड़ से टकरा गया। घटना के बाद यात्रियों में चीखपुकार मच गई। दुर्घटना में सभी सवार घायल हुए। 108 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने रितेश कुमार को मृत घोषित कर दिया।
वहीं, गंभीर रूप से घायल सुनीता, नरेंद्र कुमार, जागेश्वर व विनोद को मेडिकल कॉलेज उरई रेफर किया है। कोतवाल दिनेश सिंह ने कहा कि मृतक के परिजनों को सूचना भेज दी गई है। घायलों का इलाज कराया जा रहा है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here