ग्राउण्ड ब्रेकिंग  समारोह-3 का  किया गया सजीव प्रसारण

0
147

 

अवधनामा संवाददाता

 05 उद्यमियों/इकाई तथा 05 निवेशक ओ0डी0ओ0पी0 गिफ्ट से किया गया सम्मानित

प्रयागराज :  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं  मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ  की  उपस्थिति में शुक्रवार को इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में निवेश परियोजनाओं के ग्राउण्ड बे्रकिंग समारोह-3 के आयोजन का कलेक्टेªट स्थित संगम सभागार में सजीव प्रसारण किया गया। जनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में रू0 3.00 करोड से कम निवेश करने वाले 05 उद्यमियों/इकाई को ओ0डी0ओ0पी0 गिफ्ट से सम्मानित किये गये। जनपद में बृहद उद्योग के क्षेत्र में निवेश करने वाले 05 निवेशकों/इकाई मे0 के0जे0 एस0 सिमेंन्ट इण्डिया लि0 द्वारा 400 करोड़, मे0 इको प्लस सिमेंट इण्डस्ट्रीज द्वारा 280 करोड़, मे0 सिरडी साई इलेक्ट्रिीकल प्रा0लि0 द्वारा 200 करोड़, मे0 महाकौशल एग्रीकाप इण्डिया प्रा0लि0 द्वारा 165 करोड़ तथा मे0 मंगलौर मिनरल्स प्रा0लि0 द्वारा 50 करोड़ को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही जनपद के औद्योगिक संगठनों के 6 पदाधिकारियों को उद्योगों के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी  संजय कुमार खत्री ने उपस्थित उद्यमियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज जनपद में रू0 1400 करोड़ का निवेश किया गया, जिससे औद्योगिक वातावरण को बनाने में मदद मिलेगी। जनपद में युवाओं को रोजगार उपलब्ध होगा। साथ ही उद्यमियों में स्वावलम्बन की भावना भी उत्पन्न होगी। उन्होंने कहा कि निवेश मित्र पोर्टल द्वारा उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जा रहा है, जिससे जनपद में औद्योगिक माहौल बना है। साथ ही औद्योगिक संगठनों द्वारा भी उद्यमियों की सहायता की जा रही है, जिसके लिये वे बधाई के पात्र हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुरू प्रसाद मौर्या,  विधायक फाफामऊ एवं  विधान परिषद सदस्य,  सुरेन्द्र चैधरी ने उपस्थित उद्यमियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सरकार उद्योगों के प्रति सजग है तथा किसी भी उद्यमी को अब विभागों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते उसका सारा काम सिंगल विंडो सिस्टम के निवेश मित्र पोर्टल पर हो जाता है। सरकार उद्यमियों के हित के लिये प्रतिबद्व है जिसका जीता जागता उदाहरण आज ग्राउण्ड ब्रेकिंग समारोह-3 का सफल आयोजन है। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग अजय कुमार चैरसिया द्वारा मुख्य अतिथिगण तथा जिलाधिकारी महोदय को मोमेन्टो प्रदान करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में डाॅ0 विभा मिश्रा,  विनय टण्डन,  जी0एस0 दरबारी,अनिल अग्रवाल, राजीव नैय्यर, आशीष केसरवानी, अरविन्द राय एवं  के0के0 पारोलिया इत्यादि द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here