केवीके में मा० प्रधानमंत्री के सम्बोधन की लाइव स्ट्रीमिंग दिखाई गई

0
73

 

 

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र कोटवा में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता मे भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूसा नई दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय किसान सम्मेलन की लाइव स्ट्रीमिंग जनपद के किसानों को दिखाई गई ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री किसान मोर्चा घनश्याम पटेल ने सभी किसानों को उद्यमिता अपनाने हेतु सलाह दी । मा० प्रधानमंत्री द्वारा अभिप्रेरित किसानों को जलवायु अनुकूल प्रजातियों के चयन, बायोफोर्टिफाइड प्रजातियों का प्रयोग, प्राकृतिक खेती व मोटे अनाजों की खेती को बढ़ावा देने हेतु प्रेरित किया । किसान उत्पादक संगठनों के सदस्यों व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को कृषि आधारित उद्यम अपनाने की सलाह दी और प्रदेश तथा राष्ट्रीय स्तर पर इसे प्रदर्शित करने की सलाह दी।
जनपद से 10 नवोन्मेषी कृषकों का दल दो दिवसीय किसान सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूसा नई दिल्ली गया है। कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रभारी अधिकारी एवं कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो धीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि श्री वंश गोपाल सिंह, राज बहादुर सिंह, अभिनव सिंह, महेंद्र सिंह, अतुल प्रताप सिंह, सत्य प्रकाश चौहान, विपिन बिहारी, दुर्गेश सिंह, अरुण कुमार सिंह एवं रवीन्द्र मौर्य
को कृषि के विभिन्न क्षेत्रो में नवाचार करके अपनी आए को दोगुनी से अधिक की हैप् इन किसानों ने सब्जियों की नर्सरी का व्यावसायिक उत्पादन एवं मार्केटिंग, मशरूम उत्पादन तकनीक, संरक्षित खेती, प्राकृतिक खेती, फूलों की नर्सरी का उत्पादन, जलवायु स्मार्ट खेती प्रणाली को अपनाकर इस मुकाम को हासिल किया है।
कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों डा आर के सिंह, डॉ रुद्र प्रताप सिंह, डॉ रणधीर नायक, डॉ वी के सिंह, डॉ अर्चना देवी तथा डॉ वी के विमल ने इन सीटू फसल अवशेष प्रबंधन, मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन, प्राकृतिक खेती, पशुपालन, सब्जी नर्सरी उत्पादन, मोटे अनाजों आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी । उप कृषि निदेशक मुकेश कुमार ने जनपद में संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया । कार्यक्रम में विभाग तथा निजी कम्पनियों ने प्रदर्शनी के माध्यम से अपने उत्पादों को दर्शाया । कार्यक्रम में राजेश यादव, सुशील सिंह, आदित्य मौर्य, प्रेमलता यादव, सुनीता यादव, पुष्पा सहित कुल 188 लोगों ने प्रतिभाग किया ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here