तारा अक्षर कार्यक्रम द्वारा साक्षरता प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन

0
75

अवधनामा संवाददाता

 

ललितपुर। सोसाइटी फॉर डेवलपमेंट अल्टरनेटिव्स और साई ज्योति संस्था के संयुक्त तत्वावधान में संचालित तारा अक्षर कार्यक्रम के अन्तर्गत साक्षर हुई नवसाक्षर महिलाओं को साक्षरता प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन प्रशान्ति विद्या मंदिर, गोविंद नगर, ललितपुर के प्रांगण में किया गया । समारोह में नव साक्षर महिलाओं को तारा अक्षर साक्षरता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत कैलाश नारायण निरंजन रहे। समारोह में नव साक्षर महिलाओं को तारा अक्षर साक्षरता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। नगर के तीन विध्यालयों जय गुरुदेव प्ले स्कूल चौक बाग, ए के एम एकेडमी गोविंद नगर एवं प्रशान्ति विद्या मंदिर, गोविंद नगर मे तारा अक्षर केंद्रों का संचालन किया गया।
सोसाइटी फॉर डेवलपमेंट अल्टरनेटिव्स और साई ज्योति संस्था के संयुक्त तत्वावधान में संचालित तारा अक्षर कार्यक्रम के अन्तर्गत ललितपुर जिले के जखौरा ब्लॉक में जून 2022 को 6 तारा अक्षर साक्षरता केन्द्र बनाये गए थे | कार्यक्रम द्वारा तारा अक्षर+ केन्द्रों में प्रशिक्षक लर्निंग लीडरों के द्वारा लैपटाप और प्रॉजेक्टर का प्रयोग करते हुए जून 2022 से अगस्त 2022 तक 156 निरक्षर महिलाओं को साक्षर किया जा चुका है तथा वर्तमान में उनकी साक्षरता को और बढ़ाने तथा निरन्तर अभ्यास कराने के लिए चार माह के लिए ज्ञान चौपाली का संचालन किया जा रहा है|
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत कैलाश नारायण निरंजन ने तारा अक्षर कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु डेवलपमेंट अल्टरनेटिव्स तथा साई ज्योति संस्था के कार्य की सराहना की तथा नवसाक्षर महिलाओं से महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए किये जा रहे प्रयासों को आगे बढ़ाने को कहा। उन्होंने कहा की साक्षरता कार्यक्रम में निरंतरता आवश्यक है अतः हमें पढाई के निरंतर अभ्यास का भी ध्यान रखना होगा| उन्होंने महिलाओ का आव्हान करते हुए कहा कि अपने साथ साथ अपने जैसी अन्य महिलाओ को भी साक्षर बनाने मे सहयोग करे तथा अपने बच्चों को शिक्षा अवश्य दिलाए। उन्होंने कहा संस्था द्वारा महिलाओं को साक्षर बनाने के साथ साथ व्यवसाय के लिए तैयार किया जा रहा है, इससे आपका आर्थिक सशक्तिकरण भी होगा। ने कहा कि महिलायें यदि साक्षर होंगी तो 2 पीढियां साक्षर होती हैं | उन्होंने समाज के निर्माण के लिए महिलाओं की साक्षरता की आवश्यकता पर बल दिया |
विशिष्ट अतिथि मोहन सैनी अध्यक्ष प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एशोसीएसन ने महिलाओं को अपने तथा बच्चों के स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर विशेष ध्यान देने के लिए प्रेरित किया तथा शिक्षा का महत्त्व बताते हुए कहा कि शिक्षा मनुष्य के जीवन को रोशन करती है | अक्षय अलया ने कहा तारा अक्षर कार्यक्रम के द्वारा जो महिलायें साक्षर हुई हैं वो अपने तथा गाँव के बच्चों को भी पढने लिखने के लिए प्रेरित करेंगी | उन्होंने जिले में महिलाओं की साक्षरता के क्षेत्र में काम करने के लिए तारा अक्षर कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए अन्य संस्थाओं को भी इसी प्रकार से कार्य करने के लिए प्रेरित किया |
डेवलपमेंट अल्टरनेटिव्स से तारा अक्षर कार्यक्रम के प्रोग्राम मैनेजर अक़ील अहमद ने सभी अतिथियों को कार्यक्रम में पधारने के लिए धन्यवाद देते हुए बताया कि तारा अक्षर+ एक कम्प्यूटर आधारित साक्षरता कार्यक्रम है जो निरक्षर महिलाओं को 56 दिनों में हिन्दी पढ़ना-लिखना एवं गणित की मूलभूत जानकारी देता है। उन्होंने बताया कि पिछले नौ वर्षों में इस कार्यक्रम के द्वारा बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखण्ड तथा हरियाणा में दो लाख से अधिक महिलाओं को साक्षर बनाया जा चुका है।
साई ज्योति संस्था के सचिव श्री अजय श्रीवास्तव ने अपने सम्बोधन में परियोजना से जुड़े सभी लोगों के कार्यों की प्रशंसा की और नव साक्षर महिलाओं से पठन-पाठन की गतिविधियों को निरंतर जारी रखने की गुजारिश की। उन्होने ज्ञान चौपाली के संचालन के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि ज्ञान चौपाली में किताबों, खेल, विडियो सत्र, अतिथि वक्ता सत्र आदि गतिविधियों के माध्यम से अभ्यास कराने के साथ साथ नवसाक्षर महिलाओं के दैनिक जीवन में काम आने वाली विभिन्न प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारियां भी प्रदान की जा रही हैं, जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर होकर सशक्त बन सकें।
तारा अक्षर+ कार्यक्रम की सहायक परियोजना निदेशक ज्योति शर्मा तथा मैनेजर तेजश्वनी ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए टीम को बधाई तथा नवसाक्षर महिलाओं को शुभकामनायें भेजीं |
इस अवसर पर ध्रुव साहू प्रबंधक जय गुरुदेव प्ले स्कूल, वसीम खजूरिया प्रबंधक ए के एम एकेडमी, कौशल किशोर गोस्वामी, तारा अक्षर कार्यक्रम के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर पुष्पेन्द्र यादव, संस्था प्रतिनिधि परवेज़ खान, संस्था के ब्रषभान सिंह, रमेश श्रीवास्तव तथा लर्निंग लीडर प्रीति शर्मा, भारती सेन तथा मानसी खटीक आदि उपस्थित रहे | कार्यक्रम का संचालन पुष्पेन्द्र यादव ने किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here