Thursday, May 15, 2025
spot_img
Homekhushinagarसुने घर का ताला तोड़कर कीमती सामान ले उड़े चोर

सुने घर का ताला तोड़कर कीमती सामान ले उड़े चोर

अवधनामा संवाददाता

कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मुड़िला हरपुर का मामला

मथौली बाजार, कुशीनगर। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुड़िला हरपुर में सुनसान घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने गहने समेत कीमती सामान ले उड़े। इस संबंध में पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाई की मांग किया है।

सोमवार को कप्तानगंज थाने में तहरीर देकर पीड़ित रवि प्रताप राव पुत्र राधेश्याम निवासी मुड़िला हरपुर वर्तमान में भिवाड़ी राजस्थान में रहते है। बीते 9 व 10 फरवरी की रात घर के गेट का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने घर में रखा कीमती सामान जिसमें दो सोने की चैन, चार सोने की अंगूठी, तिलक में चढ़ा चांदी का सामान, वर्तन, कपड़ा, एलईडी टीवी व अन्य सामान चोरी कर लिए तथा बैग को घर से दो सौ मीटर दूरी पर फेंक दिया। उक्त घटना की जानकारी मुझे 11 फरवरी को हुई जब मैं राजस्थान से अपने सिस्टर के यहां 14 फरवरी को ब्रह्मभोज में शामिल होने आया था। घटना की जानकारी होने पर मौके से घर पहुंचा तो बॉक्स व आलमारी सब टूटा पड़ा था और समान इधर उधर बिखरा था। इसकी सूचना तत्काल 112 नंबर व मथौली पुलिस चौकी पर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस से घटना स्थल जायजा लिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकुमार बरवार ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच की जा रही है। जल्द ही खुलासा कर दिया जायेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular