ललितपुर। अवैध शराब के उत्पादन, बिक्री एवं तस्करी के रोकथाम के दृष्टिगत आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी व उप आबकारी आयुक्त झांसी उमेशचंद पाण्डेय एवं आबकारी अधिकारी विजय सिद्धांत के निर्देशन में आबकारी विभाग की जनपद में गठित टीमों द्वारा चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत क्षेत्र-2 तलबेहट की आबकारी टीम द्वारा थाना बार के अंतर्गत आने वाले संदिग्ध ग्राम आदि में दबिश दी गयी। दबिश के दौरान तलाशी में लगभग कुल 95 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर जब्त की गयी। आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 01 अभियोग अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। साथ ही आईजीआरएस प्रणाली अंतर्गत प्राप्त शिकायतों का निस्तारण किया गया।
संदिग्ध ढाबो, दुकानों, गुमटियों आदि कि भी चैकिंग कर अवैध शराब, अपमिश्रित शराब व ओवर रेटिंग के दृष्टिगत क्षेत्र-2 की आबकारी दुकानों पर टेस्ट परचेजिंग कराते हुए आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान कम्पोजिट मदिरा शॉप बार मेला ग्राउंड बार के विक्रेता द्वारा बीयर की ओवर रेट करते पाया गया तथा एक विक्रेता, अभियुक्त को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम एवं बीएनएस की अन्य धारा के अंतर्गत अभियोग पंजीकरत कराते हुए जेल भेजा गया।