लायंस क्लब का दीवाली महोत्सव संपन्न

0
71

 

 

अवधनामा सांवाददाता

प्रयागराज : लायंस क्लब इलाहाबाद सिटी का दिवाली एवं डांडिया महोत्सव होटल रामा कॉन्टिनेंटल में रविवार को धूमधाम से संपन्न हुआ. सभी लायंस सदस्यों ने आकर्षक पोशाक ,विशेष रुप से डांडिया उत्सव के लिए पहन रखी थी पुरुष सदस्य कुर्ता पजामा और महिलाएं लहंगा चुनरी में जमकर डांडिया नृत्य किया. क्लब की अध्यक्ष लायन मीना मध्यान ने सभी सदस्यों के प्रति जबरदस्त उत्साह के लिए आभार प्रकट किया लायन इनदर मध्यान्ह में शानदार गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से लॉयन डॉक्टर जगदीश गुलाटी, डॉक्टर अशोक श्रीवास्तव, सचिव कल्पना अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संजय जैन, मीडिया प्रभारी लालू मित्तल, श्वेता मित्तल, कमलेश यादव, अनूप सिंह ,सविता सिंह ,ज्योति सेठ, राजीव सेठ ,रामकिशोर अग्रवाल, ममता अग्रवाल, अमरेंद्र सिंह, रागिनी सिंह ,विनय अग्रवाल ,वर्षा जैन, हुकुम केसरवानी ,राजेंद्र गुप्ता ,रमेश श्रीवास्तव, अशोक मित्तल आदि अनेक लायन सदस्य उपस्थित रहे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी लालू मित्तल ने दी l

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here