लायंस क्लब गोंडा सेवा ने निःशुल्क कैंप लगाकर निकाली रैली

0
146

अवधनामा संवाददाता

गोंडा। प्रत्येक माह लायंस क्लब गोंडा सेवा द्वारा आखरी रविवार को लगातार लगाये जा रहे निशुल्क मधुमेह परीक्षण शिविर में इस बार कैंप के साथ-साथ रैली निकाल कर लोगों को जागरुक भी किया गया। बताते चलें कि प्रातः 8:30 बजे भारत पैथोलॉजी लैब पर निशुल्क शुगर जांच कैंप लगाया गया, जिसमें 147 लोगों का निशुल्क परीक्षण किया गया। तदोपरान्त दुखहरण नाथ मंदिर से मधुमेह जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें लायंस क्लब गोंडा सेवा के सदस्यों द्वारा लोगों को पंपलेट देकर व स्वयं जानकारी देते हुए कि शुगर बढ़ना या घटना दोनों खतरनाक है जागरूक किया गया। इस कैंप में जोन चेयरपर्सन ला डा मृणाल पांडेय, ला अजय मित्तल, डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी डायबिटिक ला राजकुमार जायसवाल, ला आनंद नेवटिया, ला दीपक गुप्ता, ला मयंक टंडन, ला देवेंद्र जायसवाल, ला चंद्रकेश मिश्रा, ला अमित पाण्डेय उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here