लायन्स क्लब सैंट्रल ने गुरूनानक कॉलेज के शिक्षकों को किया सम्मानित

0
120

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष में लायन्स क्लब सहारनपुर सेंट्रल द्वारा शिक्षक दिवस पर समारोह का आयोजन कर पांच शिक्षकों को सम्मानित किया गया अम्बाला रोड स्थित गुरु नानक इंटर कालेज में लायंस क्लब सहारनपुर सैन्ट्रल द्वारा शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कालेज के पांच शिक्षकों स.बलजीत सिंह, स.त्रिलोचन सिंह चावला, रजत किशोर, मनोज कुमार, दुष्यंत कुमार को माल्यार्पण कर शॉल ओढ़ाकर एवं डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ.रजनीश गोयल द्वारा प्रदत्त सम्मान पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष सुनील पुरी व पूर्व रीजन डीएस जुनेजा ने कहा कि गुरु का शिष्य के जीवन पर बहुत बड़ा प्रभाव होता है। जीवन में सही गलत का निर्णय लेना और सदमार्ग पर चलना गुरु के द्वारा दिये गए ज्ञान से ही सम्भव होता है। माता बच्चे की प्रथम गुरु होती है। प्रधानाचार्य मोहन सिंह चौहान व वरिष्ठ डायरेक्टर एचएस गोगिया ने कहा कि मां प्रथम गुरु होती है। भारतीय परम्परा में गुरु को भगवान से भी ऊपर का दर्जा प्राप्त है, क्योंकि भगवान से मिलने का मार्ग भी गुरु ही सिखाता है। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष सुनील पुरी, सचिव अतुल गांधी, कोषाध्यक्ष मनजीत सिंह, डी.एस जुनेजा, संजय भसीन, प्रधानाचार्य मोहन सिंह, अतर सिंह, अवतार सिंह, सुबेग सिंह, जगजीत सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र शर्मा ने द्वारा किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here