लायंस क्लब ने मनाया अपना 52वां स्थापना दिवस

0
124

 

अवधनामा संवाददाता

अवधनामा (सोनभद्र/ रेणुकूट) लायंस क्लब रेणुकूट ने अपना 52वां अधिष्ठापना समारोह को डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लॉयन सौरभ कांत जी की उपस्थित में भव्य रूप से सफलता पूर्वक मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन कर लायंस क्लब स्कूल के बच्चों द्वारा गणेश वंदना करके किया गया। इस अवसर पर प्रेसिडेंट लॉयन संजीव गुप्ता, सेक्रेटरी लॉयन अजय शंकर अमिस्ट व ट्रेसरार लॉयन राजीव रंजन एवं सभी निर्वाचित लॉयन मेंबर्स को शपथ दिलाई गईं। इस अवसर पर क्लब में चार नए मेंबर्स जोड़े गए जिन्हें केबिनेट सेक्रेटरी लायन आशीष श्रीवास्तव द्वारा शपथ दिलाई गई। अपने सर्विस एक्टिविटी को बढ़ाते हुए लायंस क्लब रेणुकूट ने रेणुकूट रेलवे स्टेशन के पदाधिकारियों को एक व्हील चेयर प्रदान की जिससे जरूरतमंद यात्रियों के उपयोग में आ सके। विगत वर्ष में सभी मेंबर्स के अच्छे कार्यों के लिए लायंस क्लब पिन एवं मोमेंटो प्रदान किया गया। इस मौके पर लायंस क्लब रेणुकूट के समस्त लायन पदाधिकारी, सभी समर्पित साथी एवं आस-पास के लायंस क्लब के साथी उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here