चलती लाइन पर फाल्ट ठीक कर लाइनमैन की मौत,तार की चपेट में आकर खम्भे से गिरे संविदा कर्मी जनार्दन

0
84

कोतवाली नगर के पलहीपुर में चलती विद्युत लाइन पर काम कर रहे संविदा कर्मी लाइनमैन की करंट की चपेट में आने मौत हो गई. जानकारी के अनुसार गाजीपुर जिला निवासी जनार्दन कुशवाहा पलहीपुर फीडर पर बतौर संविदा लाइनमैन के रूप में तैनात था. दोपहर  बाद वह पलहीपुर में  11हजार लाइन पर बिना शट डाउन लिए फाल्ट ठीक कर रहे थे. जिससे वह करंट की चपेट में आ गए और खम्भे से गिरकर जख्मी हो गए. एसडीओ दिलीप जायसवाल ने बताया की घायल जनार्दन को स्वशासी मेडिकल कालेज पहुंचाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.उनके परिवारजन को सूचित कर विधिक कार्यवाई की जा रही है.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here