मतदान के लिए लगी लाइन ,मतदानकर उंगली दिखाते मतदाता

0
110

अवधनामा संवाददाता

नगर निकाय का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद, सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम

अयोध्या। नगरीय निकाय चुनाव के अंतिम चरण का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा लोगों ने लोकतंत्र के इस महापर्व में नगर की सरकार को चुनने के लिए हिस्सा लिया। मतदान को लेकर वोटरों का उत्साह और उल्लास नहीं झलका विधानसभा चुनाव की तरह मतदान केंद्रों पर न लम्बी – लम्बी कतारें दिखीं न ही समूह में आते मतदाता। गुरूवार को सुबह सात बजे से शुरू हुए मतदान की रफ्तार काफी धीमी रही।नौ बजे निर्माणाधीन रामपथ पर अंगूरीबाग मतदान केंद्र पर बूथ नम्बर 26 को छोड़कर कहीं मतदाता नहीं थे। बूथ नम्बर 26 पर ही वोटरों की लाइन लगी दिखी। यहां विभिन्न दलों के अभिकर्ता भी इसे लेकर परेशान दिखे। सुबह साढ़े नौ बजे तक यहां 2450 मतदाताओं के सापेक्ष 150 मत ही पड़े थे। चैलेंज वोट को लेकर भाजपा और सपा के अभिकर्ता भिड़े तो मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों ने दोनों को बाहर कर दिया। दलों द्वारा लगाए गए बस्तों पर भी वोटर नहीं दिखे।
सुबह 10 बजे साहबदीन सीताराम इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर मतदाता जान जोखिम में डाल कर मतदान के लिए लाइन में लगे दिखाई दिए। यहां मतदान केंद्र के ठीक बाहर नाला खोदे जाने से बांस – बल्ली लगा कर रास्ता बनाया गया। बैरिकेडिंग के बजाए एक नीले रंग का जाल लगा कर फुर्सत कर ली गई। साढ़े दस बजे तक यहां 215 मतदाता मतदान कर चुके थे। वोटर अशोक कुमार ने बताया कि खोदाई के कारण लोग कम निकल रहे हैं। 11 बजे के करीब अयोध्या के महाराजा इंटर कॉलेज पर मतदाता नदारद दिखे। इक्का – दुक्का मतदाता आकर मतदान कर जा रहे थे। पौने ग्यारह बजे तक महाराज इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर मात्र बीस फीसदी वोट पड़े थे। यहां भीड़ देख कर पहुंचे एसपी सिटी ने पुलिस कर्मियों को कड़ी फटकार लगाई। तब जाकर मतदान केंद्र के बाहर जमा भीड़ को हटाया जा सका। करीब 12 बजे एसएसवी इंटर कॉलेज मतदान केंद्र का भी यही नजारा रहा। यहां तैनात पुलिस कर्मी छांव में कुर्सी डाल कर बैठे दिखाई दिए तो मतदाताओं की संख्या मात्र पचास रही। मतदाताओं की सबसे अधिक भीड़ साकेत महाविद्यालय मतदान केंद्र पर दिखाई पड़ी। यहां हर बूथ पर मतदाताओं की लम्बी कतार रही।5 बजे तक ओवरऑल सभी नगर निकायों में 57.60% मतदान
भरतकुंड भदरसा नगर पंचायत में सर्वाधिक 63.23 फीसदी और नगर निगम अयोध्या में सबसे कम 45.70 फीसदी मतदान। बीकापुर में 62.55 व कुमारगंज में 62.53 तथा गोसाईगंज में 61.40 फीसदी मतदान। नगर पंचायत मां कामाख्या मे 70.79% नगर पंचायत खिरौनी सुचिता गंज ने 58.03 प्रतिशत वोट पड़े हैं रुदौली नगर पालिका परिषद मी 56. 56% मतदान हुआ है। मंडला इटवा जिलाधकारी ने पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार के साथ मंडल में नगरीय निकाय चुनाव 2023 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जनपद अयोध्या में नगर निगम अयोध्या के मतदान केंद्र मुन्नालाल मदन लाल विद्या मंदिर में स्थापित 04 मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया इसके पश्चात नगर पंचायत बीकापुर के अंतर्गत मतदान केंद्र भारती इंटर कॉलेज बीकापुर में स्थापित 05 मतदेय स्थलों को देखा तथा उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए तथा मतदाताओ से मतदान में बढ़ चढ़ कर पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लेने को अपील की। इसके उपरांत अधिकारी द्वय द्वारा मंडल के विभिन्न जनपदों यथा सुल्तानपुर के मतदेय स्थलों, जनपद अमेठी के नगर पालिका परिषद गौरीगंज व नगरपालिका परिषद जायस के मतदान केंद्रों तथा जनपद अम्बेडकर नगर के नगर पालिका परिषद टांडा अन्तर्गत विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया तथा मतदान ड्यूटी में तैनात जोनल ,सेक्टर मजिस्ट्रेटों एवम अन्य सम्बन्धित अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here