अवधनामा संवाददाता
फिरोजाबाद हर वर्ष की भांति मंगलवार को महात्मा ज्योतिबा राव फुले सेवा समिति द्वारा फुलौरा दूज के अवसर पर कोटला रोड स्थिति बालकिशन गुप्ता की बगीची में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया जिसमें 72 जोड़े दांपत्य सूत्र बंधन में बंधगए
आयोजित विवाह शादी समारोह में वर कन्या दांपत्य सूत्र बंधन में बधे जोड़ों का विवाह समारोह हिंदू रीति रिवाज के अनुसार संपन्न कराया इस अवसर पर शादी समारोह में आए वर कन्याओं के रिश्तेदारों के लिए समिति के द्वाराभोजन जलपान की व्यवस्था की गई समिति के पदाधिकारियों के द्वारा विवाह समारोह में शामिल जोड़ों को दान दहेज देकर विदा किया समारोह के अध्यक्षडॉ राधेश्याम कुशवाहा एवं उनकी समिति के पदाधिकारियों के निर्देशन में शादी समारोह संपन्न हुआ विवाह समिति के संस्थापक ने कार्यक्रम में आए लोगों से अपील करते हुए कहा अगर किसी के संपर्क मेंकोई भी गरीब परिवार अपनी बेटी की शादी धूमधाम से नहीं कर पा रहा हो तो ऐसे व्यक्तियों को समिति के पदाधिकारियों से मिलाने का सहयोग करें एवं समाजसेवी डॉ राजकुमारी वर्मा ने वर वधु को आशीर्वाद दिया एवं समिति के पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम में उपस्थित समिति के पदाधिकारी राजकुमार राठौर प्रबंधक सचिव, डॉ बृजेश कुमार, यशोवर्धन, डॉ संजय, मुन्नालाल नेताजी, यशोवर्धन,राजीव, कुशवाहा समाज सेवी नीरज राजपूत श्रीमती नेमा देवी डॉ भारती एव समारोह में उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने वर कन्याओं को आशीर्वाद दिया कार्यक्रम का संचालन राजकुमार राठौर ने किया