खंभे पे लगी लाइट चोरी, छाया अंधेरा

0
89

Light theft on the pillar, shadow dark

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र /ओबराI(Sonbhadra obra) नगर के चूड़ी गली में विद्युत पोल पर लगी बड़ी सी एफ एल अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई। जिससे वहा रात में अंधेरा छा गया। तकरीबन 3 दिन पहले विद्युत पोल पर लगा बड़ा  सी एफ एल चोरी होने के कारण आसपास के सड़को पर अंधेरा छा गया है जिसकी सुध नगर पंचायत नही ले रहा। बताते चले की चूड़ी गली ओबरा का सबसे व्यस्त इलाका है जहां पर कई बड़े दुकानदार रहते है जिन्हे अंधेरा छाने के कारण चोरी का भय भी सताने लगा है। उनका कहना है की  अभी तक नगर पंचायत द्वारा दूसरा कोई प्रकाश का व्यवस्था नहीं किया गया है। यहा कोई नगर पंचायत का अधिकारी नहीं  आता  । और न ही कोई सुध लेने वाला है । विद्युत पोल पर स्ट्रीट लाइट की बजाय सीएफएल लगाया गया था । अगर स्ट्रीट लाइट लगाई गई होती तो शायद चोरी नहीं होती । वही इसकी जानकारी होने पर वही के रहवासी अपना दल एस के जिला उपाध्यक्ष महेश अग्रहरी ने जब नगर पंचायत के अधिकारी को इसकी सूचना देनी चाही तो अधिशासी अधिकारी  और नगर पंचायत प्रतिनिधि ने फोन नही उठाया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here