अवधनामा संवाददाता
बांदा। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार, बांदा में जिलाधिकारी, बांदा श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में “लाइफ मिशन“ की बैठक संपन्न हुई।जिसके अन्तर्गत पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली अपनाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा जोर दिया गया । बैठक में अवगत कराया गया कि मा० प्रधान मंत्री जी द्वारा ग्लासगो में सी0ओ0पी0-26 में 01 नवम्बर 2021 को विश्व के समक्ष मिशन लाइफ की अवधारणा को प्रस्तुत किया गया था। भारत आजादी का अमृत महोत्सव के 75वीं वर्षगाठ पर मना रहा है। इस अवसर पर नीति आयोग को प्रदेश के सभी विभागों के लिए 75 गतविधियां चिन्हित की गयी है। मिशन लाइफ के अन्तर्गत ऊर्जा दक्षता, जल संरक्षण, सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग में कमी, सतत् खाद्य प्रणाली को अपनाना, अपशिष्ट में कमी (स्वच्छता अभियान), स्वस्थ्य जीवन शैली को अंगीकृत करना तथा ई-अपशिष्ट को कम करने हेतु प्रेरित करना। इस कार्यक्रम के तहत सरकारी परिसरों में स्वच्छता कार्यक्रम प्लाग रन, अमृत सरोवरों एवं तालाबों की सफाई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। जिलाधिकारी , बांदा द्वारा उपस्थित सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि निर्धारित सभी कार्यक्रमों को अधिकाधिक मिशन लाइफ पोर्टल पर अपलोड करायें जिले में सोकपिट निर्माण, अविरल जल अभियान एवं जल संरक्षण के अन्तर्गत अनेकानेक योजनायें समस्त विभागों द्वारा संचालित की जा रही हैं। इन सभी योजनाओं को लाइफ मिशन के अन्तर्गत जियोंटग कर फोटोग्राफ्स एवं एक वीडियों ( 42 सेकेन्ड का ) अपलोड करने के निर्देश दिये गये हैं। वन विभाग के द्वारा मिशन लाइफ के अन्तर्गत जन-जागरूकता एवं क्रियान्वयन कार्यक्रम 113 किये जा चुके हैं। जिला पंचायतराज अधिकारी, बांदा को जिलाधिकारी बांदा द्वारा मिशन लाइफ के अन्तर्गत 1000 कार्यक्रम कराने हेतु निर्देशित किया गया। इसी प्रकार समस्त विभागों को अधिकाधिक कार्यक्रम कर मिशन लाइफ के अन्तर्गत आयोजित करने हेतु अपील की गयी है। साथ ही “लाइफ मिशन“पर्यावरण की शपथ जिलाधिकारी बांदा द्वारा उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों को दिलाई गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, बांदा वेद प्रकाश मौर्या,, नगर मजिस्ट्रेट, बांदा राजेश कुमार, ज्वांइट मजिस्ट्रेट, बांदा जगत सांई रल्लापल्लि समेत प्रभागीय वनाधिकारी, बांदा संजय अग्रवाल एवं जनपद के समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहें।