अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। वरिष्ठ भाजपा नेता साहब सिंह पुंडीर ने जल जीवन मिशन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जल हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है जल के बिना जीवन अधूरा है। प्रत्येक व्यक्ति को इसकी उपयोगिता को समझना चाहिए।
साहब सिंह पुंडीर आज यहां विकास खंड मुजफ्फराबाद में मेरा पथ एज्युकेशन लिमिटेड नोएडा उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में जल जीवन मिशन हर घर जल योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यदि हम जल का दोहन न करें, तो हम आने वाली पीढ़ियों को काफी राहत प्रदान कर सकते है। यदि जल दोहन को न रोका गया, तो इसके भयंकर परिणाम सामने आ सकते है। इस अवसर पर विधायक बेहट उमर अली खान द्वारा भी जल जीवन मिशन अभियान पर प्रकाश डाला गया। इससे पूर्व जिला पंचायत सदस्य दुबे सिंह कांबोज, हंस राज गौतम, सुशील काम्बोज, भूपेंद्र चौधरी सहित समस्त विभागीय अधिकारी द्वारा दीप जलाकर कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। साथ ही समस्त उपस्थित प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, बैग, नोट पैड, जल जीवन मिशन की पुस्तिका और पैन वितरित किए गए। राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार खंड विकास में जल जीवन मिशन के बैनर तले प्रत्येक ग्राम पंचायत से सरकारी वच गैर सरकारी अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधि को प्रशिक्षण दिया गया तथा योजनाओं से संबंधित जानकारी दी गई। साथ ही दूषित पानी से होने वाले पीलिया, कैंसर, दस्त, बुखार रोग, कुपोषण के बचाव की जानकारी मास्टर ट्रेनर पिंकी शर्मा और अनिकेत मिश्रा द्वारा दी गई। इस अवसर पर आयोजक संस्था मेरापथ एज्युकेशन लिमिटेड नोएडा से रोहित यादव, टीम लीडर विवेक मेहरा, मुकुल, सागर, तुषार, सुभम, वीरेंद्र मेहरा और जल निगम से डिस्ट्रिक्ट मोनेट्रिंग यूनिट टीम श्रीमती निशा चौधरी का सहयोग रहा।