लखनऊ। डफरिन अस्पताल में खुलेगा पुस्तकालय, स्त्रीरोग व प्रसूता विषय पर कोर्स भी होगा संचालित

0
112

लखनऊ। डफरिन अस्पताल में अब नवनिर्मित पुस्तकालय खुलेगा। इससे एमबीबीएस छात्र-छात्राओं को अपने जानकारी बढ़ाने में मदद मिलेगी। यहां चिकित्सकों को कोर्स से संबंधित पुस्तकें, शोध पत्र, ऑनलाइन ई-जर्नल उपलब्ध करवाये जायेंगे।

स्टडी टेबल, चेयर, कंप्यूटर के साथ-साथ लाइब्रेरी में चिकित्सकों को पढऩे के लिये माहौल मिलेगा। तीन साल के लिए शुरू हो रहे पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में हर बैच के मुताबिक साल भर में 14 से 15 चिकित्सक भर्ती होंगे, डफरिन में स्त्रीरोग व प्रसूता विषय पर कोर्स संचालित किया जाएगा। हर बैच में दो सीट होंगी। एमडी की तर्ज पर दो वरिष्ठ रेजीडेंट चिकित्सक भी कोर्स का हिस्सा होंगे। शोध पत्रों के लिए केजीएमयू से करार कर लिया गया है, वहां की ई-लाइब्रेरी के माध्यम से राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय शोध पत्र के जरिए चिकित्सकों को ऑनलाइन सुविधा से वरिष्ठ शोधकर्ताओं का परामर्श मिलेगा।

अस्पताल की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षिका डॉ नीरा जैन ने बताया कि अगले माह तक निरीक्षण होना है, उससे पहले पुस्तकालय पहले तल पर बनकर तैयार हो जाएगा, पाठ्यक्रम में मौजूद पूरी सामग्री चिकित्सकों को लाइब्रेरी में उपलब्ध करवाई जाएगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here