लिवाइस का नया कैंपेन

0
261
1280x960

 

लखनऊ। आज आइकोनिक ब्राण्ड लिवाइस ने अपने कैंपेन ‘फॉर नाओ, फॉर अ लाईफटाईम’ का लॉन्च किया, जो इन खास पलों का जश्न मनाता है और इस बात पर रोशनी डालता है कि किस तरह यह दृष्टिकोण हमारी यादों में बस जाता है और हममें से हर व्यक्ति को नया आयाम देता है।ब्राण्ड का कैंपेन ‘फॉर नाओ, फॉर अ लाईफटाईम’ आपके मन की प्रवृत्ति को दर्शाता है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोन डार्क डेनिम शर्ट और लाईटर हाई-लूज़ जीन्स में नज़र आती हैं, उनके ये परिधान परफेक्ट जम्पसूट जैसा आधुनिक लुक दे रहे हैं। यह कैंपेन ब्राण्ड के आइकोनिक प्रोडक्ट ट्रेंडी ब्लू जीन्स, ऑल सीज़न ट्रकर जैकेट और ग्राफिक टीज़ की व्यापक रेंज पर रोशनी डालता है। ‘‘फॉर नाओ, फॉर अ लाईफटाईम’ कैंपेन दर्शाता है कि लिवाइस के साथ रहने के सही मायने हैं और किस तरह हमारे प्रोडक्ट्स उपभोक्ताओं के जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गए हैं। दीपिका पादुकोन के साथ यह कैंपेन उन खास पलों का जश्न है, जब आप वास्तव में अपने वास्तविक रूप में होते हैं। हम अपने उपभोक्ताओं के लिए कुछ ऐसा ही करने का प्रयास करते हैं, इसी दृष्टिकोण के साथ हमारे प्रोडक्ट बनाए जाते हैं और उपभोक्ताओं के जीवन में आते हैं।’’ अमीशा जैन, सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, साउथ-एशिया- मिडल ईस्ट, अफ्रीका और नॉन-ईयू मार्केट्स, (एसएएमईए), लिवाइस स्ट्रॉस एंड कंपनी ने कहा। यह कैंपेन ब्राण्ड की नई पेशकश को दर्शाता है। जिसमें पुरूषों एवं महिलाओं के लिए रिलेक्स्ड और बैगी फिट, ओवरडाईड एवं कलर्ड जीन्स की रेंज शामिल है। यह रेंज उन उपभोक्ताओं के लिए बेहतरीन है जो अपने परिधानों के माध्यम से भावनाओं की अभिव्यक्ति करना चाहते हैं। कार्गो पैन्ट्स से लेकर चिनोज़, वरसिटी जैकेट से लेकर स्वैटशर्ट और प्रीटी ब्लाउज़ तक ब्राण्ड फैशन प्रेमी उपभोक्ताओं की बदलती ज़रूरत के अनुसार ट्रैंडी एवं आधुनिक प्रोडक्ट्स पेश करता है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here